आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स 18 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियो को उतारेंगी
अद्यतन - Apr 20, 2018 11:35 pm

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो 5 मैच में से तीन मैच जीतकर टॉप पर है इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात करें तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बहुत ही संतुलन दिखाई दे रहा है. जहां सुनील नरेन हर मैच में रन बना रहे तो वहीं मध्यक्रम में भी रॉबिन उथप्पा दिनेश कार्तिक और नितीश राणा भाई काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ओपनिंग बल्लेबाजी: (सुनील नरेन और क्रिस लिन)
सुनील नरेन ने पिछले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की इस दौरान उन्होंने 25 गेंद पर 35 रन की पारी खेली जिसमें 5 शानदार चौका और एक छक्का भी लगाया. वही पूरे आईपीएल की बात करें तो इस आईपीएल उन्होंने 5 मैच में 107 रन बनाकर 7 सफलताएं अर्जित की है वही उनका स्ट्राइक रेट भी 172 हैं.
क्रिस लिन की बात करें तो पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. लेकिन वही उनके पूरे इस IPL सत्र की बात करें तो अभी तक उन्होंने 5 मैचों में 107 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन कहां है. लेकिन स्ट्राइक पर नजर डालें तो कुछ खास नहीं है इनका स्ट्राइक रेट मात्र 120 का है.
मध्य क्रम बल्लेबाजी: (रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा और शुभमन गील)
रॉबिन उथप्पा की बात करें तो पिछले मैच में 36 गेंद पर 48 रन की पारी खेली इस दौरान ये 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं. जिसमें छह चौके और 2 छक्के शामिल थे. वही पिछले IPL की बात करें तो इन्होंने 328 रन बनाया था. लेकिन इस सीजन के पांच मैच में आज तक इन्होंने 10 चौके और 9 छक्के मार लगाए हैं. अब देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में गेंदबाज उनके लिए क्या रणनीति तैयार करते हैं.
नितीश राणा अभी तक बॉल और बैट दोनों से ही कमाल करते नजर आ रहे है. जहां पिछले मैच में 27 गेद पर 35 रन की पारी खेली. वही इस IPL की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में 162 रन बनाया है. जिसमें उन्होंने चार सफलता भी पाई है.
गौतम गंभीर के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी को संभाला है वाकई काबिले तारीफ है. वहीं इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो अभी तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले मैच में इन्होंने शानदार 42 रन की पारी खेली थी. उनके पूरे मैच में नजर डाले तो 5 मैच में इन्होंने 151 रन बनाए हैं. जिसमें 12 चौके और 5 छक्के भी शामिल है.
शुभमन गिल की बात करें तो अभी तक अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है. उन्होंने तीन मैच में 9 रन बनाया है अब देखना है की क्या दिनेश कार्तिक इन्हें आगे के मैचों में मौका देते हैं या फिर किसी और को इनकी जगह पर स्थान देते हैं.
आल राउंडर: (एंड्रे रसेल)
एंड्रे रसेल की बात करें तो अभी तक IPL में 5 मैच खेल 153 रन बनाए हैं. और एक सफलता अर्जित की है लेकिन वही इनके बैटिंग के ऊपर ध्यान दिया जाए तो इन्होंने 19 छक्के मारे हैं. और 3 चौके लगाए हैं इस तरह से रसेल की गेंदबाजी में और बल्लेबाजी में बहुत ही आक्रमकता दिखाई दे रही है.
गेंदबाजी: (शिवम मावी, पीयूष चावला, टॉम कररण और कुलदीप यादव)
शिवम मावी की गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में वो काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी. लेकिन उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं थी.
भारत के चाइना मैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव इस IPL में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर एक सफलता अर्जित की. वही इस IPL की बात करें तो उन्होंने 5 मैच 6 सफलता अर्जित की है.
पीयूष चावला की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने 5 मैंच में सफलता अर्जित की है. लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं वैसी गेंदबाजी अभी तक किसी मैच में उन्होंने नहीं किया. अब यह देखना है कि आगे आने वाले मैचों में अपनी गेंदबाजी में किस तरह से बदलाव लाते हैं.
टॉम कररण की बात करें तो अभी तक 3 मैच खेलकर 3 सफलता अर्जित किया है. वहीं इनकी गेंदबाजी की एकनामी की बात करें तो खासे महंगे साबित हुए है. इनका एकनामी रेट 11 से उपर का है जो कि बहुत ही खराब है. आगे होने वाले मैचों में अपने गेंदबाजी मे सुधार करते हैं यह बहुत जरूरी है.