आईपीएल मैच 2 किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाज़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल मैच 2 किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाज़ी

KXIP practice session. (Photo Source: Twitter)
KXIP practice session. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन कल से शुरू हो गया और जिस तरह से इस आईपीएल सीजन की शुरुआत हुईं है वैसे पिछले 10 साल के आईपीएल सीजन में देखने को नहीं मिली थी क्योंकि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह से मुंबई को रोमांचक मुकाबले में आखिरी विकेट शेष रहते जीत दिलाने का काम किया उसके बाद सभी ने इस बात को समझ लिया कि ये आईपीएल सीजन इस बार और भी अधिक रोमांचक होने वाला है.

आज आईपीएल में दो मैच खेले जाने है जिसमे पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मोहाली जे मैदान में खेला जायेगा इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया क्योंकि बाद में इस पिच पर गेंद और बेहतर आने लगती है.

अश्विन पर रहेगा दबाव

पहली बार आईपीएल में किसी टीम के कप्तान के रूप में खेलने जा रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के उपर इस पहले मैच में खुद को साबित करने का दबाव रहेगा क्योंकि वे किस रणनीति के साथ इस मैच में उतरेंगे यह टीम के लिए इस टूर्नामेंट में आगे की दिशा को तय करेगा.

वहीँ टीम के पास इस बार काफी अच्छे बल्लेबाज है जिसमे लोकेश राहुल और युवराज सिंह के रूप में उनके पास बड़े नाम मौजूद है वहीँ टीम के पास एंड्रू टाय के रूप में एक ऐसा मैच विनर खिलाड़ी है जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

गंभीर शुरू करेंगे नईं पारी

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इस सीजन कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया है तो वहीँ इस बार उन्हें ये जिम्मेदारी अपनी घरेलू टीम के लिए कप्तान के रूप में निभानी होगी.

दिल्ली के पास बल्लेबाज़ी में काफी अच्छे नाम मौजूद है साथ ही उनके पास ट्रेंट बोल्ट के रूप में एक ऐसा गेंदबाज़ है जो अपनी लाइन लेंग्थ से अच्छे बल्लेबाजों को घुमाने में कामयाब हो सकता है जिसकी वजह से इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिलेगा.

यहाँ पर देखिये दोनों टीमों की अंतिम 11 खिलाड़ी :

किंग्स इलेवन पंजाब –  मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , करूण नायर,  युवराज सिंह, मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान.

दिल्ली डेयरडेविल्स –  कॉलिन मुनरो, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, डेन क्रिश्चयन, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.

close whatsapp