आईपीएल 2018: दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब अपने इन 11 खिलाड़ियों को उतारेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब अपने इन 11 खिलाड़ियों को उतारेगी

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)
आईपीएल सीजन 11 के दूसरे मैच में जहां एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग होंगे. वहीं दूसरी तरफ उनके पुराने साथी गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी कर रहे होंगे दोनों ही टीमें इस IPL बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है. जहां पर इस टीम की कमान को आर अश्विन संभाल रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल क्रिस गेल युवराज सिंह आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. देखने वाली बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग द्वारा चुनी गई टीम इस IPL क्या कमाल करती है यह कल के मैच से पता लगना शुरू हो जाएगा. एक नजर में देखे तो तो टीम में सारे ही खिलाड़ी फिट है. कल के मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से हो सकती  है.
सलामी बल्लेबाज: (क्रिस गेल,मयंक अग्रवाल) 
ओपनिंग क्रिस गेल जो कि इस इस फॉर्मेट में सबसे फिट बैठते हैं. लंबे लंबे छक्के मारने के साथ वह एक सबसे ज्यादा आक्रमक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कई बहुत ही शानदार पारियां खेली हैं.
मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन बैट्समैन के रूप में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए हैं. पिछले सीजन उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की थी. इस साल उनकी घरेलू सीजन बहुत ही अच्छा रहा. सारे फॉर्मेट में उन्होंने रन बनाए देखने वाली बात यह होगी कि शायद आपके भरोसा को कितना तक कायम रख पाते हैं.
एरोन फिंच को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है एरोन फिंच एक अच्छे हीटर के रूप में जाने जाते हैं पिछले IPL उन्होंने बहुत ही शानदार तेरा मैच में 300 रन बनाए थे जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 163 कथा इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 19 छक्के भी लगाए थे.
मध्यक्रम क्रम: (करुण नायर,लोकेश राहुल और युवराज सिंह) 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए करुण नायर इस फॉर्मेट में सबसे फिट बैठते हैं पिछला घरेलू सीजन उनका बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा था करुण नायर इस जगह पर बहुत ही शानदार बैटिंग कर सकते हैं नायर ने पिछले सीजन 14 मैच खेलते हुए 281 रन बनाए थे जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन का था इस दौरान उन्होंने 39 चौके और छह छक्के भी लगाए थे जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 124 का था.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवराज सिंह से अच्छा विकल्प  नहीं हो  सकता है अभ्यास मैच के दौरान जिस तरह से उन्होंने पारी खेली एक बात पूछें साफ हो गई युवराज सिंह भले ही विगत भले ही विगत कुछ दिनों से अपने काम को लेकर लेकर जूझ रहे रहे थे लेकिन अभी हुए उम्दा फॉर्म में चल रहे हैं.जो कि किसी भी टीम की गेंदबाजी लाइन का खेल बिगाड़ सकते हैं. पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए डेविड मिलर को मौका मिल सकता है. क्योंकि डेविड मिलर बहुत ही अच्छा फॉर्म से गुजर रहे हैं पहले भी देखा गया है कि डेविड मिलर हमेशा पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं आते हैं. लोकेश राहुल  को हम छठे नंबर पर बैटिंग करते  देख सकते हैं दोनों ही घरेलू सीजन में बहुत ही अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे अब देखने वाली बात यह है कि  मौका का फायदा  कितना  उठा पाते हैं.
ऑलराउंडर: (अक्षर पटेल, आर अश्विन) 
सातवें नंबर पर अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर की भूमिका में हमेशा नजर आते हैं जो कि इस बार भी वही होगा अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा जाएगा.
गेंदबाजी (एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, मुजीब जॉर्डन) 
रविंद्र चंद्र अश्विन वह खुद ही एक ऑलराउंडर है इसलिए आठ नंबर के लिए रविंद्र चंद्र अश्विन से बेहतर खिलाड़ी नहीं गेंदबाजी की कमान एंड्रयू टाई मोहित शर्मा और मुजीब जॉर्डन संभाल सकते हैं

मोहित शर्मा हर IPL में अपनी गेंदबाजी के कारण बल्लेबाजों को अपने बस में करने में काफी हद तक सफल भी रहे हैं. एंड्रयू टाई एक खतरनाक बॉलर के साथ-साथ ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.

इस तरह से देखा जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पूरी तरह से बैलेंस टीम बनाई गई है जिसमें दो ऑलराउंडर चार गेंदबाज और 5 बैट्समैन हमेशा प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं इस तरह से इस IPL मे बहुत ही मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है.

close whatsapp