चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस आईपीएल सीजन के 27 वें मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस आईपीएल सीजन के 27 वें मैच में कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की खराब बुरी स्थिति है और इसका कारण टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा है और अब इस सीजन में यदि टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह को बनाना है तो उन्हें आने वाले मैचों में काफी मेहनत करनी होगी लेकिन जिस तरह से टीम में मौजूद खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे उसके बाद ऐसा कर पाना काफी कठिन लग रहा है.

वहीँ यदि दूसरी तरफ बात की जायें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तो उन्होंने 2 साल बाद वापसी भी काफी शानदार तरीके की क्योंकिं उन्होंने जिस तरह से इस सीजन में अपने सभी मैच खेले है उसके बाद इस टीम को हराने के लिए सामने वाली टीम को बेहद अच्छा खेलना होगा और यही कारण है कि अब तक इस सीजन में 6 मैच खेलने के बाद टीम ने 5 में जीत दर्ज़ की है और पॉइंट्स टेबल पर नुम्बे 1 के पायेदान पर काबिज है और टीम का प्लेऑफ में जाना अब लगभग तय है लेकिन चेन्नई की नजर इस समय पहले 2 स्थान पर है.

पिच और हालात

पुणे के मैदान में खेला गया पिछला मैच काफी शानदार रहा था और इस पिच पर रन भी बने थे. शेन वाट्सन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहाँ पर खेले गयें पिछले मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए जरुर थोड़ी मदद को देखा गया था लेकिन ओस आ जाने के कारण ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के मुफीद बन जाती है और इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि आज होने वाले मैच में भी पिच में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है.

दोनों टीम :

चेन्नई सुपर किंग्स

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

अनुमानित बदलाव – सैम बिलिंग्स और हरभजन सिंह की जगह पर डेविड विली और कर्ण शर्मा टीम में शामिल होंगे.

सैम बिलिंग्स ने ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से इस खिलाड़ी ने अभी तक कोई खास प्रदर्शन नही किया है और स्पिन गेंदबाजों के समाने वह काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है और किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छा संकेत नहीं यही यदि वह भारत में खेल रहा हो और वह भी मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने आ रहा हो.आज मुम्बई के खिलाफ इस मैच में सैम की जगह पर टीम डेविड विली को शामिल कर सकती है.

इसके अलावा टीम में जो दूसरा बदलाव आज इस मैच के लिए हो सकता है वह कर्ण शर्मा को एकबार फिर से टीम में हरभजन सिंह की जगह पर शामिल किया जाएगा क्योंकिं पिछले मैच में भज्जी ने कोई भी ऐसा ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया जायें और कर्ण टीम के लिए एक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ साबित हो सकते है.

संभावित अंतिम 11 – शेन वाट्सन, सुरेश रैना,अम्बाती रायडू,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, रवीन्द्र जड़ेजा, डेविड विली, शार्दुल ठाकुर,दीपक चाहर, इमरान ताहिर.

मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)
Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)

अनुमानित बदलाव – कायरन पोलार्ड की जगह पर बेन कटिंग

कायरन पोलार्ड इस आईपीएल सीजन में पूरी तरह से फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन उनके कद और पिछले प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके उपर भरोसा बनाकर रखा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके और अब मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट को इस उन्हें आगे आने वाले मैच से बाहर रखना होगा और आज इस मैच में बेन कटिंग को पोलार्ड की जगह पर शामिल करना होगा

संभावित अंतिम 11 –  इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, बेन कटिंग, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह, मिचेल मेग्लाश्न.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आमने – सामने

मैच – 23, चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 11, मुंबई इंडियंस ने जीते – 12

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

close whatsapp