आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

AB de Villiers
AB de Villiers plays a shot. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जिस तरह से पिछले मैच में 205 रन बनाकर भी हार गई है इससे एक बात तो निश्चित है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं है जिस स्तर की होनी चाहिए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु अपनी गेंदबाजी में किस तरह से बदलाव करते हैं जहां एक तरफ उनके सामने कोलकाता जैसे घातक गेंदबाजों से भरी टीम से है वही बेंगलुरु के बैट्समैनों को भी परीक्षा देना होगा.

ओपनिंग बल्लेबाज़: (क्विंटन डी कॉक और विराट कोहली)

क्विंटन डी कॉक ने पिछले मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 37 गेंद पर 53रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा. क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में 1 चौके और 4 छक्के भी लगाए अगर इसी तरह की प्रदर्शन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने करते हैं तो बेंगलुरु की जीत की राह बेहद आसान हो जाएगी.

पूरी दुनिया के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली की बात करें तो पिछले मैच में सिर्फ 18 रन की पारी खेल सके और इमरान ताहिर को अपना विकेट दे दिया विराट कोहली ने 15 गेंद पर 18 रन की पारी खेली जिसमें तीन शानदार चौके लगाए विराट कोहली जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं आने वाली टीमों के लिए वह बहुत बड़े खतरे का संकेत है कोलकाता नाइट राइडर्स को विराट कोहली को रोकने के लिए सबसे पहले रणनीति पर जोर देना होगा.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (एबी डी विलियर्स और मनदीप सिंह) 

एबी डिविलियर्स ने पिछले मैच में जिस तरह से बोलेरो की धुनाई की है आने वाले मैच में बॉलर उनसे काफी सतर्क और उनको सबसे पहले आउट करने की रणनीति पर काम कर रहे होंगे. 30 गेंद पर मात्र 68 रन बनाकर एबी डिविलियर्स ने जहां बेंगलुरु को एक अच्छा स्कोर दिया. तो वही अपने शानदार फॉर्म का नजराना भी पेश किया. अब यह देखना है इसी तरह की बल्लेबाजी एबी डी विलियर्स कोलकाता नाइट राइडर्स की घातक गेंदबाजी के सामने करते है.

मनदीप सिंह अपनी हीटर के रूप में हमेशा जाने जाते हैं. अब यह देखना है कि किस तरह से वो कोलकाता नाइट राइडर्स बोलेरो का छक्का छुड़ाते है.

ऑल राउंडर: (कॉलिन डी ग्रैंडहोमें, वाशिंगटन सुंदर और पवन नेगी) 

आरसीबी के पास उनके टीम में कुछ ऑलराउंडर्स हैं जो उन्हें पर्याप्त विकल्प देते हैं. हालांकि वे काफी अच्छे प्रभाव के लिए उनका उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने केवल एक बार बल्लेबाजी की है और अभी तक एक मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में अपनी शक्ति दिखाने का मौका नहीं मिला है.

पवन नेगी पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. रविंद्र जडेजा के रन आउट के शिकार हो गए. पवन नेगी ने दो मैच खेलते हुए 3 रन बनाए हैं. और एक सफलता भी हासिल की है. वहीं इनकी गेंदबाजी पर नजर डालें तो IPL 2018 में 4 बार की गेंदबाजी में 49 रन खर्च कर सफलता पाई है. लेकिन उनके बॉलिंग का एकनामी रेट 12.25 से ज्यादा कर रहा है. जिस पर पवन नेगी को खासा जोर देना होगा.

वाशिंगटन सुंदर हर मैच में अपना शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं पिछले मैच की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर नॉट आउट रहते हुए 4 गेंद पर 13 रन बनाए थे. इस दौरान एक छक्का और चौका भी लगाया था. वही गेंदबाजी की बात करें तो अभी तक 6 मैच खेलकर 4 सफलता हासिल की है.

गेंदबाजी: (टीम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल) 

टीम साउथी अपने न्यूजीलैंड के टीम के साथी कोरी एंडरसन को प्रतिस्थापित कर सकते है. एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज होने के नाते साउथी उमेश यदावकर साथ ये कुछ नया कर सकते है.

इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले उमेश यादव ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की जहां एक तरफ हर बॉलर की धुलाई हो रही थी. वही उमेश यादव ने 4 रन से 30 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की है.

मोहम्मद सिराज पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बहुत ही महंगे साबित हुए थे. इस IPL सीजन में मोहम्मद सिराज की बात करें तो 3 मैच खेलकर एक भी सफलता हासिल नहीं की है. अभी आप देखना है कि आने वाले मैच में जगह मिलती है या नहीं.

गेम चेंजर कहे जाने वाले यजुवेंद्र चहल ने अभी तक 6 मैच में 7 सफलताएं अर्जित की है. जिस तरह की गेंदबाजी के लिए उन्हें हम IPL में जानते हैं उस तरह की गेंदबाजी अभी तक यजुवेंद्र चहल ने किसी मैच में नहीं की है. अब यह देखना है कि अपनी गेंदबाजी में किस तरह कि वह परिवर्तन लाते हैं.

close whatsapp