आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया
अद्यतन - अप्रैल 8, 2018 7:43 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रविवार के दिन इस सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में मैच खेला जाएगा इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया क्योंकि बारिश के आसार मैच के दौरान बने रहने के कारण डकवर्थ लुईस नियम अपना असर डाल सकता है जिसका ध्यान टीम ने रखा.
आरसीबी इस बार है काफी है मजबूत
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु जो पिछले 10 आईपीएल सीजन में इस ट्राफी को एक बार भी नहीं जीत सकी है वह इस सीजन अपने कप्तान से इस बात की उम्मीद लगायें है कि वह उन्हें इस ट्राफी को जिताएंगे.
आरसीबी की टीम इस बार पहले से कहीं अधिक मजबूत दिख रही है जिसका कारण टीम के सभी खिलाड़ियों का फिट होने साथ फॉर्म में होना है. इसके अलावा टीम के दो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डी विलियर्स भी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है और इस सीजन वे कुछ बड़ा करने के इरादे से उतरे है. यदि बात की जायें टीम की गेंदबाज़ी की तो टीम के पास युजवेंद्र चहल के रूप में काफी शानदार लेग स्पिन गेंदबाज़ मौजूद है जो महत्वपूर्ण समय पर टीम को विकेट निकलकर मैच में वापस लाने का काम कर सकते है.
कार्तिक के उपर है बड़ी जिम्मेदारी
इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के कंधो पर रहेगी जिनके उपर कोलकाता की टीम को एक बार फिर से चैम्पियन बनाने का जिम्मा रहेगा. कोलकात की टीम इस सीजन काफी बदली हुयिब है टीम में कई सारे नयें खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिससे कहीं ना कहीं टीम और अधिक मजबूत दिख रही. केकेआर के पास क्रिस लिन के रूप में एक ऐसा ओपनिंग बल्लेबाज है जो अकेले ही किसी भी टीम को हरा सकता है.
यहाँ पर देखिये दोनों टीमों की अंतिम 11 खिलाड़ी :
कोलकाता नाईट राइडर्स – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, मिचेल जॉनसन, विनय कुमार, पियूष चावला, कुलदीप यादव.
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु – क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), ब्रेंडन मक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, मंदीप सिंह, कुलवंत खजुरिया, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.