कोलकाता नाईट राइडर्स आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मैदान में - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मैदान में

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders’ Andre Russell celebrates fall of Manan Vohra’s wicket. (Photo by IANS)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर 8 मैच में 6 जीत के साथ नंबर एक पायदान पर काबिज है और उसे अब सिर्फ 2 मैच और जीतने है इस सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए. वहीँ दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए ये काम थोडा कठिन लग रहा है क्योंकिं अभी तक इस सीजन में टीम ने 8 मैच खेले है और उसे 4 में जीत के साथ 4 में हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता नाईट राइडर्स के पास काफी अच्छे बल्लेबाज है जो अपने दम पर ही टीम को मैच में जीत दिला सकते है लेकिन अभी तक इस सीजन उन्होंने अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है और इसी कारण टीम अभी तक इस सीजन में एक संतुलित प्रदर्शन नहीं कर सकी है. आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में अपनी अंतिम 11 बनाने से पहले टीम को काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकिं उन्हें इस मैच में जीत के इरादे से उतरना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स की ये संभावित टीम रह सकती है :

ओपनिंग (क्रिस लिन, सुनील नारायण)

Chris Lynn
Chris Lynn of Kolkata Knight Riders in action. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

क्रिस लिन और सुनील नारायण ने इस सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस सीजन में काफी अच्छी शुरुआत देने का काम किया है. लिन अभी तक उस तरह की बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीजन में नहीं दिखाई दिए है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है. लिन अभी तक इस सीजन में 8 मैच में 35 के औसत से 248 रन बनाएं है और पिछले मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भी जीता था.

सुनील नारायण ने आक्रामक रुख हर मैच में दिखाया है और इस कारण उनके 6 ओवर तक खेलने पर कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत लगभग पक्की हो जाती है और इसी कारण दिनेश कार्तिक के लिए नारायण का पॉवर प्ले में खेलना बेहद जरुरी क्योंकिं टीम आधा मैच उसी समय खत्म कर देती है. नारायण ने अभी तक 8 मैच में 20 के औसत से 161 रन बनाएं है और इसमें उनका औसत 171 का रहा है.

मध्यक्रम ( रॉबिन उथप्पा, इशान जग्गी, दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल)

Sunil Narine & Robin Uthappa
Sunil Narine & Robin Uthappa. (Photo Source: Twitter)

नितीश राणा इस मैच में शायद नहीं खेलेंगे क्योंकिं उन्हें आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गयीं थी और यह केकेआर के लिए इस बड़े मैच से पहले काफी बड़ा झटका हो सकता है. राणा की जगह टीम ईशान जग्गी को शामिल कर सकती है. इसके अलावा रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे है.

उथप्पा का फॉर्म इस सीजन में काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और उन्हें इस बात को समझना होगा कि उन्हें अपनी टीम के लगातार प्रदर्शन करना होगा. अभी तक उथप्पा ने इस सीजन के 8 मैच में 24 के औसत से 199 रन बनाएं है. वहीँ बात की जाएँ कप्तान दिनेश कार्तिक की तो उन्होंने अभी तक टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन कार्तिक ने टीम के लिय मैच विनिंग पारी जरुर खेली है. पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ मैच में महत्वपूर्ण मौके पर आकर टीम के लिए कार्तिक ने आक्रामक पारी खेलकर टीम की जीत को पक्का कर दिया था. शुभमना गिल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है.

आलराउंडर (आंद्रे रसेल)

Andre Russell
Andre Russell plays a shot. (Photo Source: Twitter)

आंद्रे रसेल का आरसीबी के खिलाफ पिछला मैच कुछ ख़ास नहीं रहा जब वह इस मैच में बिना कोई रन बनाएं ही पवेलियन लौट गएँ. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन में जब पहली बार केकेआर की भिडंत हुयीं थी तो रसेल ने एक शानदार पारी खेलकर मैच की तस्वीर को ही पूरा बदलकर रख दिया था और आज इस मैच में टीम को उनसे फिर उसी तरह की उम्मीद होगी.

गेंदबाज (शिवम मावी, मिचेल जॉनसन, पियूष चावला, कुलदीप यादव)

Shivam Mavi of Kolkata Knight Riders celebrates fall of Sanju Samson’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Shivam Mavi of Kolkata Knight Riders celebrates fall of Sanju Samson’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

गेंदबाज़ी की बात करे यदि कोलकाता नाईट राइडर्स की तो इस सीजन में अभी तक अच्छी ही गेंदबाज़ी की है जिससे टीम प्लेऑफ में अपनी जगह को बना सकती है. सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 200 से अधिक के स्कोर को टीम के गेंदबाज़ बचाव नहीं कर सके थे. पियूष चावला ने पॉवर प्ले में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है तो वहीँ कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने भी बीच के ओवरों में टीम के लिए विकेट निकालने का काम किया है.

तेज़ गेंदबाज़ी का आक्रमण का जिम्मा केकेआर की तरफ से मिचेल जॉनसन और शिवम मावी के कंधो पर रहेगी जिनका साथ देने के लिए आंद्रे रसेल भी है जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका गेंदबाजी विभाग में भी निभाते है.

यहाँ पर देखिये कोलकाता नाईट राइडर्स की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

close whatsapp