माही ने की साउथ सुपरस्टार से मुलाकात, सोशल मीडिया पर आया भूचाल
साउथ सुपरस्टार विक्रम से मिले महेंद्र सिंह धोनी।
अद्यतन - Feb 1, 2022 11:43 am

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही यानी की महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज आज भी पहले जैसा ही है, भले ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन आज भी उनके फैन्स उन्हें पहले जैसा ही प्यार और दुलार करते हैं, इसी बीच धोनी की एक तस्वीर सामने आई है जो उनके साउथ इंडिया के फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। वहीं इस तस्वीर के वायरल होने का एक खास कारण है, साथ ही इस तस्वीर से सोशल मीडिया भर गया है।
माही को मिला एक और साउथ के सुपरस्टार का साथ
धोनी इस वक्त चेन्नई में हैं, जहां वो आईपीएल के अगले मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटे हैं। CSK की टीम हर फैसला माही से सलाह लेकर ही करती है और इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन के बात आप सभी के सामने एक नई चेन्नई टीम निकलकर सामने आएगी। इससे पहले CSK ने धोनी, जडेजा, गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया था, जिसमें सर जडेजा को माही से ज्यादा रकम में रिटेन किया था और बाद चेन्नई के कप्तान बदलने को लेकर भी खबरें आई थी।
*साउथ सुपरस्टार विक्रम से मिले महेंद्र सिंह धोनी।
*CSK फैन पेज ने दोनों की तस्वीर की सोशल मीडिया पर साझा।
*विज्ञापन के शूट के दौरान दोनों सुपरस्टारों की हुई मुलाकात।
*साउथ सुपरस्टार विक्रम हैं धोनी के काफी बड़े वाले फैन।
यहां देखें दोनों के साथ की तस्वीर
एक्टर विक्रम का वीडियो, जिसमें उन्होंने की धोनी की जमकर तारीफ
नई टीम तैयार करेंगे माही
12 और 13 फरवरी को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है, जिसकी प्लानिंग धोनी शुरू कर चुके हैं और वो इसकी काम के लिए फिलहाल चेन्नई में हैं। वहीं इस बार धोनी काफी आगे के लिए टीम का रूप देखेंगे, जो आने वाले समय में टीम की जीत की लय को बनाए रखे।