किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 34 वें मैच में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुंबई अपने इन 11 खिलाड़ियो के साथ उतरेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 34 वें मैच में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुंबई अपने इन 11 खिलाड़ियो के साथ उतरेगी

Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)
Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन अपने आधे रास्ते चल चुका है. और इस दौरान सभी टीम के प्रदर्शन और मनोबल को भी दर्शकों ने नाप तोल लिया है. इस सीजन के 31 वें मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेआफ में पहुँचने के करीब है. तो मुंबई इंडियंस अब 34 वें मैच में पंजाब के खिलाफ एक सटीक रणनीति बनाने में लगी है. क्योंकि मुंबई इंडियंस पहले से ही खराब स्थिति में चल रही है. मुंबई पहले ही 6 मैच गंवा चुकी है और आने वाले बाकी बचे सभी मैच को जीतना उनके लिए बहुत ही जरूरी है.

पंजाब के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस अपने जीत के ट्रैक पर वापस लौट सकती है. लेकिन उसके लिए टीम के विस्फोकट खिलाड़ियों को फॉर्म में आना होगा. क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान आधे सीजन फ्लॉप साबित हुए है. अब लगता है आगे बचे मैच को टीम के बाकी खिलाड़ी ही टीम की नईया को पार लगा सकते है. टीम के नए खिलाड़ी टीम में कुछ अच्छा करते नजर आए. वही अब कल पंजाब के साथ अपनी अगली रणिनीति बनाने की उम्मीद जताई जा रही है. और इन 11 खिलाड़ियो को पंजाब के खिलाफ मुंबई उतार सकती है.

सलामी बल्लेबाज: ( सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस) 

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुंबई इंडियंस में लगातार इस सीजन में खेलते नजर आएं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम में काफी अच्छा परफॉर्मेंस भी किया क्योंकि चेन्नई के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली थी. लेकिन पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इन पर टीम को भरोसा करना होगा और उम्मीद है कि पंजाब के खिलाफ सूर्यकुमार शानदार वापसी करेंगे.

एविन लुइस मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं हालांकि बेंगलुरु के खिलाफ चोट की वजह से पिछले मैच में उन्हें खेलने का मौका नही मिला उनकी जगह पोलार्ड को जिम्मेवारी मिली थी मगर उम्मीद है पंजाब के खिलाफ वो फिट हो गए होंगे और बेहतर प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

मध्य क्रम बल्लेबाज: (रोहित शर्मा, जेपी डुमिनी और आदित्य तारे) 

कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की टीम में क्या स्थिति है क्योंकि रोहित शर्मा को शाम में आने की बहुत जरूरत है इस IPL में रोहित शर्मा ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और दोनों बार टीम को जीत दिलाया है. आगे भी पंजाब के खिलाफ उनके अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद दर्शकों के साथ-साथ उनके टीम के खिलाड़ियों को भी होगी.

जेपी डुमिनी बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की उन्होंने 29 बॉल पर 23 रन लगाया. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जे पी डुमिनी जैसे खिलाड़ी की बहुत जरूरत है क्योंकि मध्यम क्रम में बल्लेबाजी कर ऐसे खिलाड़ी टीम को डूबने से बचा सकते हैं और पंजाब के खिलाड़ी जेपी डुमिनी से मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीद है.

ईशान किशन के बदले आदित्य तारे मध्य क्रम में नजर आ सकते हैं. आदित्य तारे भी एक युवा खिलाड़ी है. पिछले बार इशान किशन को चोट लगने पर आदित्य तारे विकेटकीपिंग करते नजर आए थे वही अब आदित्य तारे को पंजाब के खेला अपने आपको साबित करने की जरूरत है और इस बदलाव से टीम के लिए कुछ फायदा होने की भी उम्मीद नजर आ रही है.

ऑल राउंडर: (कुणाल पंडया, हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग) 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या अपने भाई कुणाल पंड्या के साथ एक अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन कुणाल पंड्या हार्दिक पंड्या के साथ ज्यादा दूर तक नहीं चल सके लेकिन हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी पारी खेलते हुए और शतक जड़ दिया. उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किया. हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ. लेेकिन पंजाब के खिलाफ दोनों भाई शानदार पारी खेलते नजर आ सकते है.

बेन कटिंग को अब तक तीन मैच खेलने का मौका मिला है और इन तीनों मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन पिछले मैच में बेन कटिंग थोड़ा अच्छा खेले और 15 रन बनाकर नॉटआउट है वही बेन कटिंग को गेंदबाजी करने का भी कुछ खास मौका नहीं मिला है लेकिन टीम को उन्हें इस्तेमाल करने की जरूरत होगी.

गेंदबाज: (मयंक मार्कण्डे, मिशेल मैक्लेनगन और जसप्रीत बुमराह)

गेंदबाज मयंक मार्कंडेय इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ विकेट बटोरने में कामयाब रहे. मयंक पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ बोहरा का अहम विकेट लिए है. टीम में इनके जैसे गेंदबाज ही टीम के आगे का लक्ष्य निर्धारित करने में काम आता है.

मिशेल मैक्लेनगन पिछले मैच में बेंगलुरु के एक विकेट क्विंटन का विकेट लिया तो उससे पहले हैदराबाद के 2 विकेट को झटका. इस सीजन में ये थोड़े महंगे साबित हुए है. लेकिन उन्हें आगे अच्छा करने की बहुत जरूरत है.

जसप्रीत बुमराह इस सीजन में फॉर्म में वापस नजर आ रहे है. उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजो को उलझन में डाल रही है. वो काफी करामात दिखा रहे है. वही पिछले दो मैच में एक एक विकेट लिए है. और पंजाब के खिलाफ एक अच्छे फॉर्म में नजर आने की उम्मीद है.

close whatsapp