किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 में राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है. और इस सीजन का 38 वां मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. किंग्स इलेवन पंजाब अब तक चौथे स्थान पर काबिज है राजस्थान की टीम को पंजाब के साथ अच्छी पारी खेलनी होगी तभी जाकर वो 38 वें मैच पर अपना कब्जा जमा सकते है.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन उनके टीम के बाकी सदस्य अपना जलवा बिखेरने में नाकाम साबित हो रहे हैं क्योंकि पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राजस्थान की टीम ने 150 का आंकड़ा भी पार नहीं किया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज विपक्षी टीम को रन बनाने से नहीं रोक पा रही है वही 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है.

सलामी बल्लेबाज: (अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर) 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 वें मैच में जोस बटलर के साथ पारी की शुरुवात कर सकते है क्योंकि बटलर भी काफी फॉर्म में नजर आ रहे है. पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था लेकिन राजस्थान के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है और जोस बटलर कि उनकी साझेदारी टीम में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

बल्लेबाज जोस बटलर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली जिसमें बटलर ने 26 गेंद की मदद से 67 रन की बड़ी पारी खेली. वही अब राजस्थान के फैंस को बटलर और अजिंक्य रहाणे की पारी का इंतजार काफी बेसब्री से होगा क्योंकि अगर यह दोनों बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मैच में राजस्थान की टीम अपने आपको साबित कर सकती है.

मध्य क्रम: (संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी)

राजस्थान की टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन एक विस्फोटक बल्लेबाज है और उन्होंने अपने आप को इस आईपीएल में साबित भी किया है भले ही पिछले मैच में संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ कुछ खास आक्रमण नहीं कर सके. संजू 5 गेंद खेलकर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन संजू के पिछले मुकाबले को देखते हुए उन पर भरोसा करना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि संजू टीम को डूबने से उबार सकते हैं.

राहुल त्रिपाठी इस पूरे सीजन में अभी तक फॉर्म में नहीं आए हैं इन्हें सलामी बल्लेबाजी का भी मौका दिया गया लेकिन उसमें भी यह फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद इन्हें मध्यक्रम में डाला गया है मगर राहुल त्रिपाठी को अपने फॉर्म में आने की काफी जरूरत है क्योंकि टीम में वह मददगार खिलाड़ी की भूमिका में नहीं नजर आ रहे हैं और उन्हें अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है.

ऑल राउंडर: (बेन स्टोक्स, के गोथम और जोफ्रा आर्चर)

ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स एक कामयाब बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह सार्थक साबित नहीं हो रहे हैं राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स से कई ज्यादा उम्मीद है लेकिन बेन स्टोक्स अपने फॉर्म में वापस नजर नहीं आ रहे हैं पिछले मैच में भी बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे बेन स्टोक्स को टीम में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में मदद करनी होगी.

लेकिन कृष्णप्पा गोथम राजस्थान रॉयल्स के लिए सारथी साबित हुए हैं गोथम ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है. पिछले मैच में गोथम ने 6 गेंद में 18 रनों की नाबाद पारी खेला है. लेकिन फिर भी राजस्थान को दिल्ली से इस मैच में हाथ धोना पड़ा मगर पंजाब के खिलाफ ये टीम के असरदार साबित होंगे.

ऑल राउंडर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे है. लेकिन गेंदबाजी में इनका डंका जोरों से बज रहा है इस सीजन के अधिकतर मैच में तीन तीन विकेट ले चुके हैं लेकिन पिछले मैच में इनके हाथ एक ही विकेट लग पाए है.

गेंदबाज: (श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी) 

राजस्थान को श्रेयस गोपाल के रूप में एक अच्छे स्पिनर मिले हैं लेकिन वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं कभी-कभी श्रेयस एक विकेट लपक लेते हैं लेकिन उन्हें राजस्थान के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है ताकि राजस्थान के साथ-साथ वह अपने करियर में कुछ नया कर सके.

ईश सोढ़ी एक अच्छे गेंदबाज हैं और वो टीम के लिए  बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं लेकिन राजस्थान के लिए अब तक सिर्फ 1 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिली है.

जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी दोनों को राजस्थान ने काफी भरोसे के साथ टीम में शामिल किया था लेकिन दोनों उतना करामात नही दिखा रहे है. पंजाब के खिलाफ इन दोनों अपने प्रदर्शन में ज्यादा तेजी लानी होगी.

 

close whatsapp