IPL 2024: रियान पराग के साथ हमने सबसे बड़ी चीज जो देखी है वो उनकी Maturity है: कुमार संगकारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रियान पराग के साथ हमने सबसे बड़ी चीज जो देखी है वो उनकी Maturity है: कुमार संगकारा

रियान पराग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Riyan Parag and Kumar Sangakara (Pic Source-X)
Riyan Parag and Kumar Sangakara (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

रियान पराग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही नहीं रियान पराग ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की जिसकी वजह से टीम ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए।

बता दें, रियान पराग का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी काफी अच्छा रहा था और उन्होंने असम की ओर से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा भी युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी खुश है। कुमार संगकारा ने रियान पराग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वो टीम के महत्वपूर्ण पहलू हैं और आने वाले मुकाबलों में उनसे और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक कुमार संगकारा ने कहा कि, ‘यह एक क्रिकेटिंग फैसला था। हम लोग देख रहे हैं कि पिछले कुछ सालों से रियान पराग काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रियान पराग को अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी देना सही नहीं है और उन्हें मैच के मुश्किल समय पर भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने की जरूरत है।’

रियान पराग के साथ हमने सबसे बड़ी चीज जो देखी है वो उनकी Maturity है: कुमार संगकारा

कुमार संगकारा ने आगे कहा कि, ‘हमें लगता है कि उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका यह है कि वो हमारे साथ खेलते हैं और उन्होंने पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत की है और घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं। रियान पराग के साथ हमने सबसे बड़ी चीज अच्छी है उनकी मेच्योरिटी। रियान पराग के खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है और हमें पूरा भरोसा है कि इस सीजन में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।’

राजस्थान रॉयल्स को अब इंडियन प्रीमियर 2024 का अपना दूसरा मुकाबला आज यानी 28 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है। रियान पराग दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए