सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने इन 11 खिलाड़ियो को मैदान में उतारेंगी
अद्यतन - मई 6, 2018 11:54 अपराह्न
सलामी बल्लेबाज: (पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैकुलम)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में सलामी बल्लेबाजी मे मजबूती आई है क्योंकि पार्थिव पटेल ने टीम के ऊपरी हिस्से को मजबूती दी है. पार्थिव पटेल ने आते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अच्छी शुरुवात की पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. जो टीम के लिए काफी हद तक ठीक ही रहा.
लेकिन ब्रैंडन मैकुलम पार्थिव पटेल के आते ही अपनी पारी पर ध्यान देने से चूक गए और चेन्नई के खिलाफ जो उनके प्रदर्शन की उम्मीद थी उस पर पानी फेर दिया और 3 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्रैंडन मैकुलम एक विस्फोकट बल्लेबाज है इसमे कोई दो राय नही है लेकिन कभी कभी धुरंदर खिलाड़ी भी परिस्थिति का सामना नही कर पाते है.
मध्य क्रम: (विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्य क्रम के बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कप्तान विराट कोहली एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह तीनों पिछले मैच में फ्लॉप साबित हुए वही इन तीनो के रन को जोड़ ले तो चेन्नई के खिलाफ इन तीनो ने मिलकर 16 रन ही बनाये. इस तरह की पारी विराट की टीम के लिए अच्छे संकेत नही दे रहे है. इन तीनो बल्लेबाज को अपने मध्य क्रम में कई बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा.
कोहली, डिविलियर्स और मनदीप तीनो अच्छे और विस्फोटक बल्लेबाज है और इन्होंने कई मैचो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मगर सीजन के मध्य पड़ाव में आकर भी टीम अपनी स्थिति को नही सुधार पाती है तो आखिरी मुकाबला भी कोहली और उनकी टीम के हाथ से निकल जाएगा. ऐसे भी टीम का पॉइंट भी टीम के भविष्य को दर्शाता है.
ऑल राउंडर: (कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टीम साउथी)
कॉलिन डी ग्रैंडहोम को इस सीजन ज्यादा मौके नही दिए गए है अभी तक ये इस सीजन में 4 मैच में बल्लेबाजी की है जिसमे इन्होंने 53 रन ही बनाया है. लेकिन पिछले मैच में इनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही इन्होंने 4 ओवर फेंककर महज 16 रन ही दिए और एक विकेट भी चटका दिया. और ये बदलाव इनमे पिछले दो मैचों से आया है.
वही ऑल राउंडर खिलाड़ी टीम साउथी बहुत ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी ये टीम को मदद कर रहे है पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ इन्होंने 26 गेंद पर 36 रनो की नाबाद पारी खेली. लेकिन गेंदबाजी में इन्होंने ज्यादा रन खर्च कर दिए है. मगर अगला मुकाबला सीजन की अब तक कि नंबर 1 टीम से होना है ऐसे टीम में अच्छे प्रदर्शन देने पर ध्यान देना होगा.
गेंदबाज: (मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज)
गेंदबाजी को दुरुस्त करने के लिए पिछले मैच में कुछ बदलाव किए गए थे जिसमें मुरुगन अश्विन को गेंदबाजी का मौका दिया गया था और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर फेंककर 17 रन दिए और एक विकेट भी लिया. वही यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने अपने पाले में एक भी विकेट नही डाला. मगर उमेश यादव फ़ीर अपनी मजबूती का अहसास दिलाते हुए 2 विकेट अपने नाम किया है.
लेकिन टीम के लिए सबसे खास बात हैं की यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी अभी तक अपने फॉर्म में नही आए. जो टीम को नुकसान पहुँचा रहा है ऐसे में गेंदबाजी में सुधार नही आई तो टीम के लिए आने वाले दिन मुसीबतों से भरे हो सकते है. मग हैदराबाद से जीत सुनिश्चित करने बहुत ही जरूरत है.