राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह से रहेंगे हालात
अद्यतन - May 8, 2018 4:39 pm

रविवार को ही अभी किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की भिडंत हुयीं थी जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने कदम प्लेऑफ में पहुँचने के और भी करीब कर लिए है. वहीं राजस्थान के लिए ये सीजन अब बेहद कठिन हो गया है क्योंकिं टीम के पास अब सिर्फ 5 मैच बचे है और उन्हें सभी में जीत हासिल करनी है यदि आईपीएल के सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करना है.
वहीँ यदि किंग्स इलेवन पंजाब की बात की जायें तो उन्होंने लगातर 2 हार के बाद वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में शानदार वापसी की थी और 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज़ की इसके बाद अब टीम को 2 मैच में और जीत हासिल करनी है जब जिसके अब्द वह टॉप 4 में अपनी जगह बना लेगी.
पिच और हालात :
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच होल्कर स्टेडियम की पिच से बहुत अधिक अलग नहीं होगी यदि बात की जाएँ इसके बर्ताव की क्योंकिं इस पिच पर स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ियों को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होने वाली है. स्पिन गेंदबाजों को जरुर कुछ मदद मिल सकती है. इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है होल्कर स्टेडियम के मुकाबले और इस कारण गेंदबाजों को इसका लाभ जरुर मिल सकता है.
दोनों टीम :
राजस्थान रॉयल्स

अनुमानित बदलाव – डी आर्शी शोर्ट और अनुरित सिंह की जगह पर बेन लौफ्लिन और स्टुअर्ट बिन्नी
राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास अंतिम ओवर करने वाले गेंदबाज़ की कमी इस सीजन में साफ़ तौर पर देखी गयीं है और पिछले कुछ मैचो में जोफ्रा आर्चर के टीम में आने के अब्द ये समस्या दूर होती दिख रही थी लेकिन उनको साथ ना मिलने के वह अधिक प्रभावी नहीं दिख रहे है इस कारण आज इस मैच में बेन लौफ्लिन को टीम में शामिल किया जा सकता है जो अंत के ओवर में काफी प्रभावशाली गेंदबाज़ है.
यदि लौफ्लिन को टीम में शामिल किया जाता है तो डी आर्शी शोर्ट को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इस वजह से अजिंक्य रहाणे को पारी की शुरुआत में भेजा जा सकता है और नंबर पर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए राहुल त्रिपाठी को आना होगा. इस कारण टीम में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी कि एक जगह खाली हो जाएगी जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी को अनुरित सिंह की जगह पर शामिल किया जा सकता है.
संभावित अंतिम 11 – अजिंक्य रहाणे (कप्तान),राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम,जयदेव उनादकट, बेन लौफ्लिन.
किंग्स इलेवन पंजाब

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं
अक्षर पटेल अभी तक इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बल्ले से योगदान देने में असफल ही रहे है लेकिन पिछले मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी काफी शानदार की थी और सिर्फ 6 रन प्रति ओवर ही खर्च किये थे अपने 4 ओवर में. इस मैच में भी अक्षर को खेलने का मौयका मिल सकता है और वह बल्लेबाज़ी के लिए नंबर 5 या 6 में बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते है.
मार्कस स्टोइनिस ने पिछले मैच में टीम के लिए काफी शानदार बल्लेबाज़ी करी थी और लोकेश राहुल के साथ सही समय पर साझेदारी करके टीम को मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.और वह इस टीम में अपनी जगह को लम्बे समय तक पक्का कर चुके है.
संभावित अंतिम 11 – क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनोज तिवारी , करूण नायर,मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, अंकित राजपूत, मुजीब जादरान.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
जॉस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
आमने – सामने
मैच – 16,राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 9, किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते – 6 टाई – 1 (किंग्स इलेवन पंजाब जीता)
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी