आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कुछ इस तरह रहने वाले हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कुछ इस तरह रहने वाले हालात

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders celebrate fall of Quinton de Kock’s wicket. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में अपना सबसे कठिन मैच ही शायद सबसे पहले खेल लिया इसे कहने में कुछ भी गलत नही होगा क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर पर एक रोमांचक मैच में हराकर इस आईपीएल सीजन की एक शानदार शुरुआत की जिसके बाद सभी को चेन्नई की वापसी पर यकीन हो गया वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी भी अपने घर पर आरसीबी को हराकर शानदार शुरुआत की है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एक अलग ही इतिहास रहा है और दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक काफी नजदीकी मैच देखने को मिले है सभी को और एक बार फिर से ये दोनों ही टीम चेपक मैदान में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पिच और हालात

चेपक के मैदान की यदि पिच के बारे में बात की जायें तो यहाँ की सतह काफी धीमी होती है जिससे स्पिन गेंदबाज़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इस मैदान पर बल्लेबाज़ी करना उतना आसान कम नहीं है और बल्लेबाजों को काफी संभलकर खेलना पड़ता है. मध्यम गति के गेंदबाज़ जो अपनी गेंदों से गति को पूरी तरह से निकाल देते है वह भी काफी अहम भूमिका में इस मैदान में आ जाते है.

यदि सही कहा जाएँ तो चेपक की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन विकेट माना जाता है और यहाँ पर बड़े शॉट खेलना इतना आसान काम नहीं होता है लेकी  यदि बात की जायें सिर्फ 20 ओवर की तो यह सतह उतना नहीं बदलने वाली है. इसके अलावा यहाँ पर ओस भी पड़ेगी जिससे बॉल थोडा बल्ले पर अच्छी आएगी लेकिन यह दूसरी पारी में देखने को मिल सकता है और सिलिये जो भी टीम इस मैच में टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करने का ही निर्णय लेगी.

दोनों टीम

चेन्नई सुपर किंग्स

बदलाव – केदार जाधव की जगह पर मुरली विजय

अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बदलाव जरुर करना पड़ेगा क्योंकि केदार जाधव हेम्सट्रिंग इंजरी के कारण इस आईपीएल सीजन से पूरी तरह से बाहर हो चुके है और इस वजह से उनकी जगह पर टीम में मुरली विजय को शामिल किया जा सकता है.

इस मैच में मुरली विजय के टीम में आ जाने से ओपनिंग में बदलाव हो जायेगा और शेन वाट्सन के साथ विजय ओपनिंग करने के लिए आएंगे और रायडू को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जायेगा. यदि बात की जायें गेंदबाज़ी की तो टीम में मौजूद दोनों विदेशी गेंदबाज़ इमरान ताहिर और मार्क वुड ने पहले मैच में काफी शानदार गेंदबाज़ी की थी और इन दोनों को इस मैच में भी खिलाया जायेगा.

संभावित अंतिम 11 – मुरली विजय, शेन वाट्सन, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवीन्द्र जड़ेजा, हरभजन सिंह, मार्क वुड, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.

कोलकाता नाईट राइडर्स

बदलाव – विनय कुमार की जगह पर कमलेश नागरकोटी

विनय कुमार को पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ कमलेश नागरकोटी की जगह पर शामिल करके सभी को अचम्भे में डाल दिया था. केकेआर की टीम इस मैच में गेंदबाज़ी में कुछ नियंत्रण चाहेगी और इसी वजह से टीम में युवा तेज़ गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी को मौका दिया जा सकता है. पहले मैच में विनय कुमार ने 15 रन के हिसाब से अपने ओवर में दिए थे जो किसी भी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता मैच में.

रिंकू सिंह भी ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जिनके उपर इस मैच को लेकर तलवार लटक रही है लेकिन उन्हें इस मैच में मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह एक आक्रामक बल्लेबाज है और नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से फिट बैठते है. शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है और वह उपरी क्रम में टीम के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते है.

संभावित अंतिम 11 –  क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, मिचेल जॉनसन, कमलेश नागरकोटी, पियूष चावला, कुलदीप यादव.

टीमों की तुलना

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान में चेपक में काफी मजबूत दिखाई दे रही है फिर चाहे वह बल्लेबाज़ी के लिए हो या गेंदबाज़ी के लिए दोनों ही विभाग में टीम काफी मजबूत दिखती है. स्पिन गेंदबाज़ी में टीम के काफी अच्छे विकल्प मौजूद है जो अनुभवी भी है तीनों हो स्पिनर हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवीन्द्र जड़ेजा के पास अच्छा अनुभव है कि इस तरह की पिच पर कैसे गेंदबाजी करनी है.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मौजूद अधिकतर खिलाड़ी धीमी गेंदों पर काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते है जिसमे शुरू के 7 में से 5 खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में इस तरह की पिच पर काफी क्रिकेट खेला है. वहीँ दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर्स की बल्लेबाज़ी विदेशी खिलाड़ियों पर काफी निर्भर करती है जिसमे शुरू में आने वाले क्रिस लिन और सुनील नारायण जिन्हें इस तरह की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में मुश्किल हो सकती है.

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए जो सबसे अच्छी है वह टीम के पास अच्छे स्पिन गेंदबाजों का मौजूद होना जिसमे पिछले एक साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा करने वाले कुलदीप यादव जिनके साथ में पियूष चावला भी लेग स्पिनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है साथ ही टीम के पास सुनील नारायण के रूप में एक ऐसा स्पिन गेंदबाज है जो इस फॉर्मेट में बिल्कुल फिट बैठता है.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स), सुनील नारायण (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आमने – सामने

मैच – 16, चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 10, कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 6

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

                                यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमानित

IPL match prediction
IPL match prediction.

close whatsapp