रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में इस तरह के रहने वाले है हालत
अद्यतन - May 16, 2018 9:42 pm

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन अब अपने आखिरी हफ्ते की तरफ बढ़ रहा है लेकिन अभी तक प्लेऑफ के लिए सिर्फ 2 टीम ही क्वालीफाई कर सकी बाकी 2 स्थानों के लिए इस समय भी एक दूसरे से भिड रही है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ही सिर्फ अभी तक प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी और वह इस समय पॉइंट्स टेबल पर 12 मैच में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर कब्ज़ा जमायें हुए है. वहीँ रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर जिसके साथ उसका अगला मुकाबला होना है वह इस समय प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुईं है लेकिन यदि आरसीबी की टीम एक मैच भी हारती है तो उसके इस सीजन भी ख़िताब जीतने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.
पिच और हालात
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच आईपीएल में किसी और पिच से सबसे अधिक बदलाव देखने को मिला है. हर मैच में पिच का बर्ताव कुछ और ही देखने को मिला है जिस वजह से हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इस मैच में भी पिच का बर्ताव कुछ अलग ही देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज़ है जिस वजह से ये मैच भी कम स्कोर का देखने को मिल सकता है.
पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होने का मतलब इस मैच में गेंदबाजों हावी रहने वाले है बल्लेबाजों के लिए यदि कोई अच्छी बात है तो वह इस मैदान में चौके छक्के मारने के लिए उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
दोनों टीम
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं
आरसीबी की टीम ने इस सीजन के आखिर में आते – आते सही टीम का चयन किया जिसका लाभ उन्हें जीत के रूप में मिला और विराट कोहली इसी टीम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उतरना चाहेंगे. विराट कोहली पिछले मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे तो जो टी-20 मैच में उनके लिए बिल्कुल सही जगह है और यहाँ से वह पूरे मैच में बल्लेबाज़ी कर सकते है. विराट के ओपनिंग में आने से डी विलियर्स को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जा सकता है और उसके बाद सरफराज और मंदीप सिंह जिससे मध्यक्रम और भी अधिक मजबूत दिखने लगता है.
संभावित अंतिम 11 – पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, मंदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद

अनुमानित बदलाव – एलेक्स हेल्स और भुवनेश्वर कुमार की जगह पर कार्लोस ब्रेथवेट और बासिल थम्पी टीम में शामिल होंगे.
एलेक्स हेल्स ने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हुए खुद को साबित नहीं कर सके और टीम को इस वजह से प्लेऑफ मैच से पहले किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी को अपनाना चाहिए. शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए श्रीवत्स गोस्वामी को भेजकर कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में शामिल करना चाहिए जो नंबर 7 पर आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के साथ गेंदबाज़ी का भी एक अच्छा विकल्प टीम को देते है.
भुवनेश्वर कुमार के लिए पिचके कुछ मैच काफी कठिन बीते है और उनकी फिटनेस के भी कारण उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी है और ऐसा कहीं ना कहीं लगता है कि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है. हैदराबाद की टीम भुवि को आराम देने के बारे में विचार कर सकती है जिससे उनकी जगह पर बासिल थम्पी को शामिल किया जा सकता है.
संभावित अंतिम 11 – शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रेथवेट, बासिल थम्पी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
विराट कोहली (रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर), संदीप शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
आमने – सामने
मैच – 11, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने जीते – 4, सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 6, टाई – 1 (सनराइजर्स हैदराबाद जीती)
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी