आईपीएल के 8 वें मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कुछ ऐसे रहेंगे हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के 8 वें मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कुछ ऐसे रहेंगे हालात

Virat Kohli
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के लिए एकबार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी खराब तरीके से हुयीं टीम के लिए आईपीएल 10 के सीजन में भी 8 वें पायदान में खत्म किया था जिसमे 14 मैच में से सिर्फ 3 ही जीत सकी थी. लेकिन इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान टीम ने कुछ नयें खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था जिससे इस बात की आस थी कि इस बार सीजन में कुछ अच्छा होगा लेकिन इस सीजन के पहले ही मैच में आरसीबी की टीम को कोलकाता नाईट राइडर्स ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया था.

अब आरसीबी को अपना अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के साथ घरेलू मैदान में खेलना है और पंजाब की टीम ने इस आईपीएल सीजन की अपनी काफी शानदार शुरुआत की है जिसके बाद आरसीबी को उन्हें हराने के लिए काफी अच्छा खेलना पड़ेगा क्योंकि पंजाब की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.

पिच और हालात

इस आईपीएल सीजन का पहला मैच एम. चिनास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और यहाँ की पिच पिछले सीजन में कुछ घसियाली थी और इसी कारण आरसीबी की टीम को यहाँ पर काफी संघर्ष करना पड़ा था क्योंकिं इस मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ो के स्वर्ग के रूप में रही है और आरसीबी की टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज मौजूद है जो इसका लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते है.

अब इस बात की खबरे आ रही कि इस सीजन के लिए चिन्नास्वामी की पिच अपने स्वाभाविक रूप में आ गयीं है और ये आरसीबी टीम के लिए काफी अच्छी बात है क्योंकि सभी बल्लेबाज बल्ले पर गेंद अच्छे से आने से अपने शॉट आसानी से खेल लेते है. यदि ये बता सही हुयीं थी इस मैच में गेंदबाज़ों के लिए काफी बुरी खबर होने वाली है और इसके अलावा ओस भी अपना असर दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो गेंदबाजों के लिए हालात और भी बुरे बनाने वाले है, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करने का ही निर्णय लेगी.

दोनों टीम :

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर

संभावित बदलाव – पार्थिव पटेल और कॉलिन डी ग्रेंडहोम टीम शामिल होंगे, क्विंटन डी कॉक और सरफराज खान की जगह

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जिन चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया था वह क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मक्कुलम, एबी डी विलियर्स और क्रिस वोक्स थे, जिनमे से तीन खिलाड़ी इस दूसरे मैच में खेलते हुए दिख रहे है जबकि डी कॉक की जगह को लेकर थोडा संशय की स्थिति बनी हुयीं है और आरसीबी की टीम उनकी जगह पर न्यूज़ीलैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रेंडहोम को शामिल करने के बारे में विचार कर रही है जो मध्यक्रम में सरफराज खान की जगह पर पूरी तरह से फिट बैठते है.

डी कॉक की जगह पर टीम में पार्थिव पटेल को शामिल किया जा सकता है जो ओपनिंग के लिए पूरी तरह से फिट बैठते है. पार्थिव उपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए काफी सफल भी रहे है मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन में खेलते हुए और आरसीबी इस बार उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

संभावित अंतिम 11 – पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेंडन मक्कुलम,  विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मंदीप सिंह, कुलवंत खजुरिया, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

किंग्स इलेवन पंजाब

संभावित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मुजीब जादरान को टीम में शामिल करके सभी को काफी प्रभावित कर दिया था और इस गेंदबाज़ ने सभी को अपने पहले ही आईपीएल मैच में प्रभावित कर दिया. 17 साल के इस गेंदबाज ने पहले मैच में कॉलिन मुनरो और ऋषभ पन्त को आउट किया था और अब मैनजमेंट इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर टीम से बाहर रखने पर विचार भी नहीं कर सकती है.

मयंक अग्रवाल पिछले मैच में चल नहीं सके थे लेकिन घरेलू सीजन में अच्छे रन बनाने के कारण टीम इस मैच में भी उन्हें मौका दे सकती है और उन्हें एक बार फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल के साथ भेजा जा सकता है.

संभावित अंतिम 11 –  मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), करूण नायर, युवराज सिंह, मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान.

टीमों की तुलना

आरसीबी की बल्लेबाज़ी को देखा जाएँ तो उसमे काफी सारे आक्रामक बल्लेबाज दिखाई देंगे जैसे ब्रेंडन मक्कुलम, विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जिन्हें देखकर कोई भी टीम दबाव में आ सकती है लेकिन इस टीम की गेंदबाज़ी उतनी ही कमजोर नजर आती है भले ही टीम में अच्छे अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ मौजूद है जिनमे क्रिस वोक्स और उमेश यादव शामिल है लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट के उतने बेहतरीन गेंदबाज़ है जो इस फॉर्मेट में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते है.

उमेश जिन्होंने ईडन गार्डन्स मैदान में अच्छी गेंदबाज़ी कि थी और विराट कोहली को उनके उपर पूरा विश्वास भी है टीम के पास अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए कोई भी गेंदबाज़ मौजूद नहीं है लेकिन आरसीबी के पास युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो अच्छे स्पिन गेंदबाज़ मोजूद है जो टीम के लिए बीच के ओवरों में विकेट निकल देकर दे सकते है,

किंग्स इलेवन पंजाब टीम का इस बार गेंदबाज़ी अटैक काफी शानदार दिख रहा है टीम के पास इस फॉर्मेट के तीन सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन कप्तान अक्षर पटेल और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब जादरान मौजूद है जो टीम के लिए किसी भी समय विकेट निकालकर दे सकते है. इसके अलावा टीम के पास एंड्रू टाय और मोहित शर्मा के रूप में दो मध्यम गति के गेंदबाज़ है जो अंत के ओवर में काफी अच्छे साबित हो सकते है.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

एबी डी विलियर्स (रॉयल चेलेजर्स बेंगलौर), मुजीब जादरान (किंग्स इलेवन पंजाब)

आमने – सामने

मैच – 20, रॉयल चेलेजर्स बेंगलुरु ने जीते – 8,किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते – 12

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रॉयल चेलेजर्स बेंगलुरु को हरा देगी

                                यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

IPL-2018-RCBvKXIP-Match-8-Prediction

close whatsapp