आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल के 8 वें मैच में इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजरें - क्रिकट्रैकर हिंदी

आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल के 8 वें मैच में इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजरें

Royal Challengers Bangalore players during a practice session. (Photo by IANS)
Royal Challengers Bangalore players during a practice session. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन 8 वां मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में एम.चिनास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस सीजन की शुरुआत जहाँ आरसीबी की टीम के लिए अच्छी नहीं हुयीं और उन्हें अपने पहले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा तो वहीँ किंग्स इलेवन ने इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से करते हुए बाकी टीमों को इस बात का सन्देश दे दिया कि इस सीजन उन्हें कोई भी हल्के में लेने के बारे में ना सोचे. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी बुरी तरह से हराया था.

आईपीएल के इस 8 वें मैच के दौरान ये रिकार्ड्स बन सकते है :

1. रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 आईपीएल मैच जीते है जब भी ये दोनों टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए गयीं है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक आरसीबी के खिलाफ 20 मैच खेले जिसमें उसे 12 में जीत हासिल हुयीं है आरसीबी के खिलाफ.


2. आरसीबी ने अपने पिछले 5 मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारे है. आरसीबी के 2017 के सीजन का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीता था लेकिन उसके बाद उन्होंने सभी 5 मैच उस मैदान पर हारे है.


3. उमेश यादव ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अभी तक 20 विकेट हासिल किये जिसमें उनका औसत 19.1 का रहा है.


4. रविचंद्रन अश्विन का आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी औसत 30.27 का रहा है. अश्विन ने अभी तक 15 आईपीएल मैच आरसीबी के खिलाफ खेले है जिसमें उन्होंने 25.06 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट हासिल किये है. अश्विन ने बेंगलौर में 12 टी-20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 28.66 के औसत से 9 विकेट हासिल किये है.


5. डेविड मिलर ने आरसीबी के खिलाफ अभी तक आईपीएल में 227 रन बनाएं है जो उन्होंने 9 पारियों में बनायें है और इसमें 101 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. बाकि के 126 रन मिलर ने 8 पारियों में बनायें है जिसमें उनका औसत 15.75 का रहा है.


6. क्रिस गेल ने बेंगलौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 449 रन बनायें 7 मैच में बनायें है आरसीबी की तरफ से खेलते हुए. लेकिन इस बार गेल पंजाब की टीम से खेल रहे है. गेल के नाम पर आईपीएल में किंग्स इलेवन के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है जिसमें उन्होंने 797 रन बनायें हैं, जिसमें से आरसीबी की तरफ से 634 रन है.


7. विराट कोहली ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 25929 रन बना चुके है और उन्हें 26000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 41 रन और बनाने है.

close whatsapp