मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण हुयें आईपीएल 11 के सीजन से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण हुयें आईपीएल 11 के सीजन से बाहर

Mitchell Starc
Mitchell Starc. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है और सभी 8 टीम इस समय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुयीं है, लेकिन इससे पहले ही जहाँ राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम को अपने टीमों के नयें कप्तान की नियुक्ति करनी पड़ी तो वहीँ अब कोलकाता नाईट राइडर्स को भी एक तगड़ा झटका लगा जिसमे मिचेल स्टार्क इस पूरे सीजन से बाहर हो गयें है.

चोटिल होने के कारण हुए बाहर

मिचेल स्टार्क इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरिज में खेल रहे है जिसमे चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इस बात की खबर आयीं कि वह इस टेस्ट मैच में तो नहीं खेल नहीं सकेंगे साथ ही आईपीएल के आने वाले इस सीजन से भी बाहर हो गयें है.

स्टार्क के बाहर होने की वजह उनके दाहिने पैर में फ्रेक्चर होना है जिसकी वजह से वे इस बार भी आईपीएल सीजन से बाहर ही रहेंगे. कोलकाता की टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत से पहले ये काफी बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम कको स्टार्क से काफी उम्मीद थी.

9.4 करोड़ में खरीदा था

इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 9.4 करोड़ रुपयें खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था और उन्हें इस सीजन इस गेंदबाज़ से काफी उम्मीद थी क्योंकि कोलकाता की टीम में इस बार काफी कम खिलाड़ी शामिल किये है.

कोलकाता नाईट राइडर्स के पास काफी कम समय बचा है कि वह मिचेल स्टार्क की जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सके है. आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को 8 अप्रैल को आरसीबी के साथ खेलना है उससे पहले उन्हें इस विकल्प को खोज लेना होगा. फिलहाल अभी टीम के पास मिचेल जॉनसन के रूप में बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ मौजूद है.

यहाँ पर देखिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्विट

close whatsapp