चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को भी आया इस वजह से गुस्सा
अद्यतन - May 1, 2018 2:03 pm

चेन्नई सुपर किंग्स ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इस सीजन के 30 वें मैच में 13 रन की जीत तो दर्ज़ की लेकिन इस मैच में एक समय ऐसे हालात आ गएँ थे कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच को आसानी से जीतने की जगह पर हार भी सकती थी. दिल्ली की टीम को इस मैच में जीत के लिए 212 रन बनाने थे और मैच आखिर के 2 ओवर में बेहद रोमंचक मोड़ पर जाकर खड़ा हो गया लेकिन अंत में 13 रन से चेन्नई की टीम ने इस मैच को जीता.
महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी वह अब आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गयें है और इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम पर था लेकिन इस मैच में काफी समय के अब्द धोनी को मैदान में गुस्सा होते हुए देखा गया क्योंकिं कैप्टन कूल को काफी कम ही इस तरह से मैदान में देखने को मिला है.
19 वें ओवर में आया गुस्सा
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी का 19 वां ओवर करने के लिए ड्वेन ब्रावो आयें जिनके उपर एक अच्छा ओवर डालने की जिम्मेदारी थी लेकिन पिच में अपने पाँव पूरी तरह से जमा चुके विजय शंकर ने ब्रावो की गेंद पर पुल शॉट लगाकर छक्का मार दिया और इसकी ठीक अगली गेंद पर ब्रावो ने धीमी गेंद डाली जिसपर शंकर ने बैठकर लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का मार दिया और यही वो पल था जब धोनी अपने गुस्से को सबके सामने जाहिर करने से रोक नहीं सके.
यहाँ पर देखिये धोनी के गुस्से का वीडियों :
— Faizal Khan (@faizalkhanm9) April 30, 2018
विजय लेकिन नहीं दिला सके जीत
विजय शंकर इस मैच 51 रनों की नाबाद पारी तो खेली लेकिन वे इस मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाने में कामयाब नहीं हो सके जिस वजह से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन और भी कठिन हो गया है क्योंकिं प्लेऑफ में टीम की जगह बना पाने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो चुकी है क्योंकिं एक और हार टीम को इस सीजन भी ट्राफी जीतने के सपने को आसानी से तोड़ देगी.