इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सभी खिलाड़ियों के बेस प्राइस का हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सभी खिलाड़ियों के बेस प्राइस का हुआ ऐलान

IPL auctioneer
IPL auctioneer. (Photo Source: Indian Express)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वे सीजन के लिए इस बार नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या तय हो गयी जो 1122 है जिसमे भारतीय खिलाड़ियों की सबसे अधिक संख्या के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों के बेस प्राइस का भी ऐलान कर दिया गया है जिसमे अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में 36 खिलाड़ी रखे गए है जिसमे 13 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल है.

2 करोड़ वाली लिस्ट में ये खिलाड़ी शामिल

बंगलौर में 27 और 28 जनवरी को आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी की जायेगी जिसमे अधिकतम जो मूल्य राशी कोई खिलाड़ी अपनी तय कर सकता है, वह 2 करोड़ रुपये है और इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, आजिंक्य रहाणे, राशीद खान, क्रिस लिन, क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मक्कुल, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कायरान पोलार्ड, यजुवेंद्र चहल, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर, जोश हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, कैमरुन वाइट, ओइन मॉर्गन, लियम प्लनकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन इनग्राम और एंजेलो मैथ्यूज.

1.5 करोड़ वाली बेस प्राइस में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आईपीएल में जो दूसरी सबसे अधिक बेस प्राइस राशी है वह 1.5 करोड़ रूपये है इसमें इस बार काफी भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी दस्तक दी है क्योंकी पिछली बार तक इनमे से कुछ खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इस बार इस लिस्ट में “आरोन फिंच, अमित मिश्रा, डेविड मिलर, एविन लुईस, फाफ ड्यू प्लेसिस, हैरी गुर्नी, हासिम अमला, जेसन होल्डर, जेसन रॉय, जयदेव उनादकट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, कागीसो रबादा, केन विलियम्सन, कुलदीप यादव, काइल एबॉट, लेंडल सिमंस, मार्क वुड, माइकल क्लिंजर, मोईन अली, मोहित शर्मा, मोइज हेनरीक्स, नाथन कुल्टर-नाइल, नाथन लियोन, पीटर हैंक्सकॉम्ब, रवि बोपारा, शॉन मार्श, स्टीवन फिन, ट्रैविस हेड, ट्रेंट बोल्ट, वाशिंगटन सुंदर.

1 करोड़ रूपये में ये खिलाड़ी शामिल

1 करोड़ बेस प्राइस वाली इस लिस्ट में जिन खिलाड़ियों को इस बार जगह मिली है उनमें “एडम ज़ांपा, एलेक्स हेल्स, एंड्रयू टाइ, बेन कटिंग, कार्लोस ब्राथवेट, क्रिस जॉर्डन, डेल स्टेन, डैनियल क्रिश्चियन, ड्वेन स्मिथ, जेसन बेहेरेन्डोरफ़, जेपी डुमिनी, लसिथ मलिंगा, मनीष पांडे, मिशेल मैकलाघन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इमरान ताहिर, मुस्ताफिजुर रहमान, पार्थिव पटेल, पियुष चावला, सैम बिलिंग्स, सैमुयल बद्री, संजू सैमसन, शाकिब अल हसन, शेन वाट्सन, टिम साउदी, टॉम कूरन, टायमल मिल्स, उमेश यादव, विनय कुमार, रिद्धिमान साहा.

इनकी बेस प्राइस लाखों में

पिछले आईपीएल सीजन में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था भले ही उन्हें काफी कम पैसे में उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा हो लेकिन इस बार उन्होंने भी अपनी बेस प्राइस को बढ़ाया है जिसमें बासिल थम्पी और राहुल त्रिपाठी ने इस बार अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखी है जो सबसे कम बेस प्राइस है. इसके बाद क्रुणाल पंड्या जिन्हें इस बार आशा है कि वे अधिक पा सकेंगे उन्होंने अपनी बेस प्राइस को 40 लाख रुपए रखा है.

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp