आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान

Steve Smith of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)
Steve Smith of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 11 वें सीजन की शुरुआत होने का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहा है और इसका प्रमुख कारण इस सीजन 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम है. जहाँ चेन्नई की टीम ने वापसी के समय ही अपनी टीम का कप्तान एकबार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को बनाया था तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी इस सीजन के ल्किये अपने कप्तान की घोषणा कर दी है.

इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

राजस्थान की टीम ने एकबार फिर से अपनी टीम की बागडौर को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंप दी है, इस पहले भी स्मिथ ने राजस्थान टीम की कप्तानी 2014 और 2015 के सीजन में संभाली थी जिसके बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की टीम अगले दो सीजन  में खेल थे और पिछले सीजन में पुणे की टीम के लिए स्मिथ ने कप्तानी भी संभाली थी जिसके बाद फाइनल मैच में सिर्फ 1 रन से खिताब जीतने से चूक गयें थे जिसमे मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें हरा दिया था.

स्मिथ ने जताई खुशी

स्टीव स्मिथ को आईपीएल में एकबार फिर से कप्तान बनायें जाने के बाद उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “एकबार फिर से रॉयल्स के साथ जुड़कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है, इस टीम की कप्तानी करना और किंग शेन वार्न के साथ काम करना अपने आप में गर्व की बात है. वहीँ शेन वार्न ने भी इस मौके पर कहा कि “हम पूरे जोश के साथ रॉयल ब्रांड का क्रिकेट खेलेंगे जिसके लिए रॉयल्स जाने जाते है और मुझे उम्मीद है कि हम इस सीजन निश्चित रूप से कामयाबी लेकर आयेंगे.”

जुबिन भरुचा ने भी जताई खुशी

राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन भरुचा ने स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनायें जाने पात्र खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी है जिसमे क्रिकेट की समझ को रखने वाले लीडर के रूप में स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे मौजूद है और हमने आखिर में इस बारे में सहमती बनायीं कि स्मिथ को टीम की कप्तानी दी जायें. स्मिथ इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे है और वे टीम का नेतृत्व आगे आकर करेंगे.”

close whatsapp