आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मैदान में - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मैदान में

Rajsthan Royals
Rajsthan Royals. (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपनी आखिरी पारी खेलकर अब एक साल के लिए मैदान से बाहर हो गए है. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्हें बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाया गया और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन पर बैन लगा दिया है स्टीव स्मिथ पर 1 साल तक के लिए बैन लगाया गया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सबसे मजबूत खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के जाने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स अपने इन 11 खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के मैदान में उतरेगी.

सलामी बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे और डी अर्सी शार्ट: 

स्टीव स्मिथ के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डीआरसी शॉट ओपनिंग करेंगे अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वही डीआरसी शार्ट भी बिग बैश लीग में काफी धमाकेदार पारी खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी और उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई जिसके बाद वह 5 मैच खेलते हुए 49 के औसत से 196 रन बनाया.

मध्य क्रम के बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और जोस बटलर: 

राहुल त्रिपाठी ने पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सलामी बल्लेबाज थे और अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. इन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है क्योंकि यह घरेलू क्रिकेट में भी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं यह विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने राज्य महाराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं. इनके बात संजू सैमसन और जोस बटलर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है संजू को चार नंबर पर बल्लेबाजी दिया जा सकता है जो कि उस पर फिट बैठते हैं उन के बाद बटलर की अगली भूमिका होगी बटलर पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पारी खेल चुके हैं.

निचले क्रम के बल्लेबाज: बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर: 

बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर दोनों T20 4 मिनट के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं बेन स्टोक के धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाएगा. वही जोफ्रा आर्चर भी एक धमाकेदार खिलाड़ी हैं इनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है और विकेट पर टिकने में माहिर हैं इनका टी-20 मैच में 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट है.

गेंदबाज: श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, और धवल कुलकर्णी: 

ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर खेलेंगे और उनकी बल्लेबाजी भी काफी शानदार है मगर उनकी मुख्य भूमिका गेंदबाजी है जिसमें उन्हें महारत भी हासिल है साथ ही उनका सहयोग कृष्णप्पा गौथम जो स्पिन गेंदबाज है. इन्हें 7 नंबर पर मौका दिया जा सकता है. और यह दोनों साउथ इंडियन गेंदबाज मुख्य गेंदबाजी की भूमिका में टीम को बल देंगे. वहीं भारतीय टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने काफी मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है 11.5 करो रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है वही उनका समर्थन अनुभवी गेंदबाज धवन कुलकर्णी करेंगे. दोनों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है.

राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी: 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी’आरसी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथम, जयदेव उनाडकट, धवल कुलकर्णी.

close whatsapp