मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह आरसीबी की हार का मजाक उड़ाया रणवीर सिंह ने
अद्यतन - अप्रैल 18, 2018 2:00 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आखिरकार मुंबई इंडियंस ने अपनी इस सीजन की पहली जीत को दर्ज कर लिया है जिसमें उन्होंने आरसीबी की टीम को अपने इस सीजन के चौथे मैच में 46 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला.
आरसीबी की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिए जिसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी बेहद खराब शुरुआत हुई और शायद उनके लिए इस मैच में यही खराब होना था क्योंकिं इसके बाद टीम के लिए पूरा मैच काफी शानदार रहा कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एविन लुईस के साथ मिलकर पहले टीम इस गंभीर स्थिति से निकालने का काम किया और उसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इस मैच में 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 213 रन पर पहुंचा दिया.
मुंबई इंडियंस के इतने बड़े स्कोर के आगे आरसीबी की सभी उम्मीद कप्तान विराट कोहली पर जा कर ही टिक गयीं थी लेकिन विराट ने तो इस मैच में अपनी तरफ से जीत का प्रयास किया लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को इस मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा.
रणवीर सिंह ने मुंबई की जीत पर दिखाई ख़ुशी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह ने इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर अपनी ख़ुशी को व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ट्विट किया कर लिखा कि “मुंबई इंडियंस की पलटन आज आपने इस मैच में काफी अच्छा आलराउंड प्रदर्शन पूरी टीम ने किया. इस मैच में रोहित ने क्या शानदार वापसी की है. कप्तानी भरी पारी. मिच ने एबी और डी कॉक का विकेट लेकर टीम के लिए काफी अच्छी भूमिका निभाई और क्रुणाल पंड्या ने भी शानदार स्पेल डाला. मुंबई इंडियंस अब आपको यहाँ से आगे बढ़ना है.
यहाँ पर देखिये रणवीर सिंह का ट्विट
Assured all-round performance from @mipaltan ! It’s been coming!
Hitman @ImRo45 goes bang-bang! 💥 Captains knock!🏏
Mitch getting Quinny and AB was HUGE! @krunalpandya24 what a spell! What Variation..KICKASS!🤷🏽♂️
Come On @mipaltan Let’s rack up the W’s!#MIvRCB ✊🏽@IPL— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 17, 2018
अनुष्का ने विराट के लिए किया था पोस्ट
इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने उन्हें इस मैच की शुबकामनाएं देने के लिए अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस मैच के लिए कोहली को अच्छा करने के लिए कहा था. अनुष्का इस मैच को वैनिटी वैन में देख रही थी.
यहाँ पर देखए अनुष्का के उस पोस्ट को
