सचिन बेबी और राशिद खान की मुंबई में हुयीं डेनियल व्याट से मुलाक़ात
अद्यतन - मई 22, 2018 3:19 अपराह्न

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई में आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इस 11 वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच खेलने उतरेगी. दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन काफी शानदार बीता है और इसी वजह से इस मैच में जीत हासिल करके वह सीधे फाइनल मैच में अपनी जगह को पक्का करना चाहेंगी.
सचिन बेबी जो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है उन्हें इस आईपीएल सीजन में अभी तक टीम से एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है लेकिन इसके बावजूद वह बेंच में बैठकर अपनी टीम के लिए काफी योगदान दे रहे होंगे. जिस भी ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन, केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के साथ वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी जैसे कोच मौजूद हो वहां पर सचिन जैसे युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. मुंबई में हैदराबाद की टीम के पहुँचने पर सचिन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली जिसमें उनके साथ राशिद खान और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट थी.
यहाँ पर देखिये सचिन के इन्स्टाग्राम के पोस्ट :
https://www.instagram.com/p/BjDBYsfhaFL/?utm_source=ig_embed
डेनियल आयीं है आईपीएल प्रदर्शनी मैच का हिस्सा बनने
डेनियल व्याट भारत में इसलियें आयीं है क्योंकिं बीसीसीआई ने महिला टी-20 लीग को शुरू करने के विचार से मुंबई में एक महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच का आयोजन करा है जिसमें डेनियल भी सुपरनोवास टीम से खेल रही है. डेनियल और राशिद के बीच में ट्विटर पर काफी बार बातचीत हुयीं है और इस सीजन जब भी राशिद ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है तो डेनियल ने उनकी तारीफ़ सोशल मीडिया पर की है.
सचिन बेबी जो इससे पहले आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्स्सा थे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी के समय खरीद लिया था . राशिद खान के लिए भी ये आईपीएल सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है जिसमें उन्होंने टीम के लिए 16 विकेट हासिल करे है.