आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के इन स्पिन गेंदबाजों पर रहने वाली है सभी की नजर

Advertisement

3. सनराइजर्स हैयदराबाद

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

2016 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम ने इस साल भी नीलामी के दौरान काफी अच्छे स्पिन गेंदबाज शामिल किये है जिसमे टीम के लिए प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में अफगानिस्तान के राशिद खान है इसके अलावा इसबार टीम में शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान के रूप में स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है जिनके पास काफी अनुभव है. इस टीम में मोहम्मद नबी, बिपुल शर्मा, दीपक हुड्डा और लोकल खिलाड़ी मेहदी हसन भी है जो काफी उपयोगी साबित हो सकते है.

Advertisement
Advertisement

मजबूती – सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम ऐसे स्पिन गेंदबाज मौजूद है जो विरोधी टीम के लिए काफी परेशानियाँ खड़ी कर सकते है. यदि सपनी गेंदबाज के विकेट मिला दिए जाएँ तो कुल 127 विकेट इन सभी ने मिलकर हासिल किये है.

कमजोरी – इस टीम में जो अच्छे स्पिन गेंदबाज है वह विदेशी है और आईपीएल में आप सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकते है इसलिए सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम को काफी सोचकर टीम चुननी पड़ेगी.

Previous
Page 3 / 8
Next

Advertisement