आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के इन स्पिन गेंदबाजों पर रहने वाली है सभी की नजर

Advertisement

4. किंग्स इलेवन पंजाब

Ravichandran Ashwin (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतना अभी बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन वह सूखे को भी खत्म कर सकते है क्योकिं इस सीजन जहाँ टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन जो आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे सफल स्पिन गेंदबाज के रूप में एक है तो वहीँ टीम में पहले से ही अक्षर पटेल भी मौजूद है जिन्होंने पंजाब के पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था इसके अलावा युवराज सिंह एक बार फिर से पंजाब की टीम के लिए खलते हुए दिखेंगे यदि इन तीनों के आईपीएल विकेटों को जोड़ दिया जाएँ तो 194 विकेट होते है.

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा टीम में अफगानी ऑफ स्पिनर जो सिर्फ 16 साल के है मुजीब जादरान भी है साथ ही टीम में प्रदीप साहू और मयंक डागर के रूप में भी स्पिन गेंदबाज मौजूद है जो जरुरत पड़ने पर उपयोगी साबित हो सकते है.

मजबूती – इतने सारे विकल्प मौजूद होने की वजह से कप्तान अश्विन जो खुद एक स्पिन गेंदबाज है किसे शामिल करते है यह देखना दिलचस्प होगा.

कमजोरी – अश्विन का यदि गेंदबाजी फॉर्म देखा जाये तो वह उतना अच्छा नहीं चल रहा है साथ ही उन्हें इस आईपीएल सीजन कप्तानी का दबाव भी झेलना पड़ेगा

Previous
Page 4 / 8
Next

Advertisement