दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है
अद्यतन - मई 4, 2018 4:09 अपराह्न

आईपीएल सीजन 11 के 28 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनो से हरा दिया. और सनराइजर्स हैदराबाद पिछले 3 मैच जीत चुकी है. और अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेने जा रही. दिल्ली का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा है. हैदराबाद की टीम के शुरूवाती बल्लेबाज अपने बल्ले से कुछ बेहतर रन बनाने में अच्छे साबित हो रहे है.
वही गेंदबाजों का भी मनोबल काफी बढ़ गया है क्योंकि टीम 6 मैच जीत चुकी है. और दिल्ली जैसी टीम से जितने में इन्हें कुछ खास संघर्स करने की जरूरत नही होगी. लेकिन फिर भी हैदराबाद को दुश्मन को कभी कमजोर नही समझने की रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा. और इन 11 खिलाड़ियो के साथ मैदान में उतरेगी.
सलामी बल्लेबाज: (एलेक्स हेल्स और शिखर धवन)
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज कुछ खास कारनामा करते नही दिख रहे थे लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फॉर्म में दिखे एलेक्स हेल्स ने राजस्थान के खिलाफ 39 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. लेकिन शिखर धवन ने हेल्स का साथ नही दिया और 4 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
लेकिन शिखर धवन से उम्मीद नही छोड़ी जा सकती है. क्योंकि वो एक विस्फोटक बल्लेबाज है. उन्हें चोट लगी थी और वापस लौटने के बाद उन्हें फॉर्म में आने में समय लग रहा है. मगर दिल्ली के खिलाफ वो बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास जरूर करेंगे.
मध्य क्रम बल्लेबाजी: (केन विलियमसन, मनीष पांडे और ऋद्धिमान शाहा)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन एक अहम खिलाड़ी है और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया है. क्योंकि इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. पिछले मैच में भी राजस्थान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेला. उन्होंने 43 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली. और सलामी बल्लेबाज का काफी दूर तक साथ दिया.
मनीष पांडे ने अपने प्रदर्शन में सुधार लाया था. लेकिन पिछले मैच में वो फिर कमजोर कड़ी साबित हुए. और 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली. मगर राजस्थान से पहले पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था और दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले में यही उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन ऋद्धिमान शाहा अभी तक फॉर्म में नही आये है. राजस्थान के खिलाफ शाहा 7 गेंद पर 11 रन पर नॉट आउट रहे. लेकिन पिछले बाकी मैच में उनका प्रदर्शन टीम के लिए कुछ नही कर सका और उन्हें टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
ऑल राउंडर: (शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान)
शाकिब अल हसन एक अच्छे ऑल राउंडर है लेकिन कभी कभी उनका किस्मत मैदान में साथ नही दे रहा है पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. इन्होंने कुछ विकेट भी अपने नाम किया है और युशूफ पठान भी इनके साथ ज्यादा देर नही टिक पाए लेकिन दोनों की जोड़ी कभी मैच का पासा पलट सकती है.
शाकिब और युशूफ पठान की गेंदबाजी भी टीम में अहम हो होगी. इन्हें पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी का मौका दिया गया तो दोनों मिलकर दिल्ली के कुछ विकेट को झटकने में सफल होंगे.
गेंदबाज: (भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल)
हैदराबाद की गेंदबाजी की सबसे मजबूत डोर भुवनेश्वर कुमार है जिनकी वापसी टीम के लिए अहम थी और इस मजबूत डोर के साथ राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी बंधे है. टीम में इन गेंदबाजों की मजबूत पारी ही टीम को अब तक के मैच में जीत दिलाने में अहम रोल निभा रही है. राशिद खान और सिद्धार्थ इस टीम के काफी अहम सदस्य है दोनों ने अच्छे विकेट अपने नाम किये है.
लेकिन सिद्धार्थ कौल ने पिछले मैच में शाहा और हेल्स के साथ मिलकर 2 विकेट झटके है जो उनके लिए एक अच्छा मौका था. क्योंकि वो इस सीजन में अपने आप को बेहतर तैयार करने में लगे है. दिल्ली के साथ खेल के दौरान इनके हाथ कुछ लगता है तो इनके आईपीएल करियर के लिए बहुत ही अहम मोड़ होगा.