शिखर धवन को सनराइजर्स हैयदराबाद टीम का कप्तान नहीं बनाने पर फैन्स ने ट्विटर पर दिखाया अपना गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन को सनराइजर्स हैयदराबाद टीम का कप्तान नहीं बनाने पर फैन्स ने ट्विटर पर दिखाया अपना गुस्सा

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों के बाद यदि किसी टीम के खिलाड़ी को भारतीय फैन्स सबसे अधिक पसंद करते है तो वह ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी है और इसी कारण आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा की गयीं बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद आईपीएल में भी उसका असर देखने को मिला और दो टीम के कप्तान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैयदराबाद को अपना कप्तान सीजन शुरू होने से पहले ही बदलना पड़ा.

जहां राजस्थान रॉयल्स को स्टीव स्मिथ की जगह पर अजिंक्य रहाणे को तो वहीँ सनराइजर्स हैयदराबाद ने डेविड वार्नर की जगह पर केन विलियम्सन को इस आईपीएल सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है. स्मिथ और वार्नर को बॉल टेम्परिंग की घटना में मुख्य दोषी करार दिए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके उपर 1 साल का बैन लगा दिया है.

शिखर धवन भी थे रेस में

जिस समय डेविड वार्नर की जगह पर हैयदराबाद की टीम को नया कप्तान इस सीजन के लिए चुनना था तो शिखर धवन का नाम सबसे उपर चल रहा था और इसी वजह से सभी को उम्मीद थी कि गब्बर इस सीजन टीम की कप्तानी करेगा लेकिन सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम ने धवन को कप्तान बनायें जाने की जगह विलियम्सन को टीम का कप्तान बना दिया.

इसके पीछे की वजह विलियम्सन को धवन से अधिक कप्तानी का अनुभव होना था क्योंकि विलियम्सन पिछले 18 महीने से न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी हर फॉर्मेट में काफी शानदार कर रहे है और वे हैयदराबाद टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी भी समझे गएँ.

शिखर धवन को कप्तान न बनायें जाने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने दिखाया अपना गुस्सा :

https://twitter.com/GurjarUmesh01/status/979280532449107968

https://twitter.com/GurjarUmesh01/status/979280066877124608

https://twitter.com/iamsadeqa/status/979275188889042944

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/979275083700092928

https://twitter.com/Im_TheWall/status/979274750865231873

close whatsapp