इन 3 वजहों से आरसीबी जीत सकती है आईपीएल 2019 का खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन 3 वजहों से आरसीबी जीत सकती है आईपीएल 2019 का खिताब

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

23 मार्च से आईपीएल 2019 का रोमांच शुरू होने जा रहा है। दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग का खिताब जीतने के लिए सभी 8 टीमें कड़ी मशक्कत करती दिखाई देगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल की सबसे अधिक फैन वाली और ग्लैमरस टीमों में से एक है। टीम की स्थापना के बाद से ही आरसीबी की फेन फॉलोइंग जबरदस्त है। हालांकि आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि इस टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर की टीम 2009, 2011 और 2016 में खिताबी मुकाबले तक भी पहुंची लेकिन फाइनल में उसे पराजय का सामना करना पड़ा। इन वर्षों में, टीम अकसर बड़े मैचों में लड़खड़ाती नजर आई और उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी। हालांकि, टूर्नामेंट का 12 वां संस्करण एक बार फिर उनके लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है। आरसीबी को लगता है कि इस सत्र में टीम बेहद मजबूत है और वह खिताब जरूर जीतेगी।

आइए नजर डालते हैं उन 3 कारणों पर, जिनकी वजह से आरसीबी इस साल आईपीएल का खिताब जीत सकती है…

गेंदबाजी आक्रमण में विविधता : पिछले 11 सालों में गेंदबाजी कभी भी आरसीबी की ताकत नहीं रही है। हमेशा से बल्लेबाज ही अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम को मैच जिताते आ रहे हैं। उनका गेंदबाजी आक्रमण कभी उस तरह का नहीं रहा कि वह विपक्षी टीमों को लक्ष्य हासिल करने से रोक सके। हालांकि इस बार टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद सशक्त नजर आ रहा है।

उमेश यादव टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं और पिछले सत्र में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। नाथन कुल्टन नाइल और टीम साउदी के आने से टीम को अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ ही मजबूती भी मिली। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युजवेंद्र चहल टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। 16 साल के प्रयास राय बर्मन भी अच्छे फिरकी गेंदबाज है।

ऑलराउंडरों का अच्छा मिश्रण : आरसीबी की टीम ने गेंदबाजी मजबूत करने के बाद ने ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया जो बल्लेबाजी भी कर सके। इस बार कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया गया। कॉलिन डी ग्रांडहोंमे और मोइन अली पिछले सत्र में भी टीम में शामिल थे लेकिन इस बार मार्कस स्टोइनिस को भी खरीद लिया। पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर और गुरकीरत सिंह मान के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। शिवम दुबे इस आईपीएल में टीम के लिए कमाल कर सकते हैं।

मजबूत मध्य-क्रम : पिछले सत्रों में देखा गया कि टीम का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत हैं। मगर जब टॉप ऑर्डर फेल होता है तो बाद के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल पाते और पारी बिखर जाती है। टीम प्रबंधन ने शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ और शिवम दुबे को टीम में शामिल कर बेटिंग ऑर्डर को गहराई दी। हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, मोइन अली और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे भी बेटिंग लाइन-अप को विविधता देते हैं।

close whatsapp