आईपीएल में पहली बार आई यह स्थिति, इसलिए अब तक शेड्यूल नहीं हुआ जारी, ये हैं बड़े कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में पहली बार आई यह स्थिति, इसलिए अब तक शेड्यूल नहीं हुआ जारी, ये हैं बड़े कारण

IPL auction. (Photo Source: Twitter)
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का नया सत्र 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। देश में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है ऐसे में आईपीएल का शेड्‍यूल अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। वैसे आईपीएल सामान्यत: मई में शुरू होता है लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए इसे मार्च में ही आयोजित करने का फैसला किया है। हालांकि चुनावों की वजह से बीसीसीआई की समस्या बढ़ गई है और मैचों का शेड्‍यूल तय नहीं हो पा रहा है।

लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होने जा रहा है और उससे पहले चुनाव होना आवश्यक है। दूसरी ओर वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो रहा है और 14 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में आईपीएल को लोकसभा चुनाव के साथ एडजस्ट करना पड़ेगा।

आईपीएल ने पहले भी किया है समझौता : यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव की वजह से आईपीएल को इस तरह का समझौता करना पड़ रहा है। इससे पहले 2009 में आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में आंशिक रूप से यह यूएई में आयोजित हुआ था। 2011 में यह वर्ल्ड कप से पहले हुआ था तो 2015 में वर्ल्ड कप के बाद।

पहली बार एक ही वर्ष में हो रहे हैं यह 3 बड़े आयोजन : यह पहला मौका है जब आम चुनाव, वनडे वर्ल्ड कप और आईपीएल एक ही वर्ष में आयोजित हो रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मार्च में ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

लोढा कमेटी ने आईपीएल और विश्व कप के बीच 15 दिनों के अंतर होने की सिफारिश की है। ऐसा में आईपीएल को ज्यादा आगे भी नहीं बढ़ायाा जा सकता है। वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथेम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। लोढा कमेटी की सिफारिश पर भारत का मैच 3 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमें चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों की घोषणा का इंतजार है। इसलिए हमें पूरा शेड्‍यूल जारी करने में कुछ समय लगेगा। यह इस कैलेडर ईयर का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं अत: हमें तारीखों के अनुसार सभी चीजें सिंक करना होगी।

चुनावों के साथ ही महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में सूखे की स्थिति भी आईपीएल आयोजकों का सिरदर्द बनी हुई है।

close whatsapp