श्रेयस अय्यर ने बताया घर बैठकर मैच देखना कितना मुश्किल था? - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर ने बताया घर बैठकर मैच देखना कितना मुश्किल था?

चोट के बाद घर बैठकर मैच देखना काफी मुश्किल था- अय्यर।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

दिल्ली की टीम ने आईपीएल फेज-2 की शुरूआज जीत के साथ की है, जहां पंत की टीम ने हैदराबाद को हराकर विजयी आगाज किया। वहीं मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी चमक देखने को मिली और उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद अय्यर ने अपनी चोट के समय को याद करते हुए बड़ा बयान साझा किया।

श्रेयस अय्यर ने साझा किया चोट का समय

पिछले साल के सीजन में दिल्ली की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने फाइनल में मुंबई का सामना किया था। भले ही टीम खिताब ना जीत पाई थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ हुई थी। इस साल लीग के पहले फेज में चोट के कारण अय्यर बाहर रहे, लेकिन जैसे ही लीग के दूसरे फेज का आगाज हुआ तो ये खिलाड़ी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुआ और आते ही अपना दम दिखा दिया।

*चोट के बाद घर बैठकर मैच देखना काफी मुश्किल था- अय्यर।
*लेकिन उस दौरान मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा काफी साथ दिया- अय्यर।
*श्रेयस अय्यर ने बताया यूएई जल्दी पहुंचकर उन्हें काफी फायदा हुआ।
*वहीं अय्यर ने कहा कि वो स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं टी-20 वर्ल्ड कप में और कभी मौका मिल सकता है।

कब लगी थी इस बल्लेबाज को चोट?

इस साल मार्च महीने में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान एक वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को कंधे में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर पड़े थे और काफी दर्द में थे। साथ ही अय्यर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे और इस दौरान उनका ऑपरेशन भी हुआ था। इस बल्लेबाज को चोट से वापसी करने में कई महीने लग गए थे और लंका के साथ हुई सीरीज में अय्यर शामिल नहीं थे। लेकिन IPL फेज-2 की शानदार शुरूआत कर अय्यर ने बताया दिया है कि वो पूरी तरह फिट हैं।

close whatsapp