महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के दौरान दिखा वही आक्रामक अंदाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के दौरान दिखा वही आक्रामक अंदाज

चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

MS Dhoni. (Photo Source: Instagram)
MS Dhoni. (Photo Source: Instagram)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फेज-2 खेलने के लिए यूएई में पहुंच चुकी है जहां टीम ने क्वारंटाइन में समय व्यतीत करने के बाद अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इस दौरान CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नेट्स में काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ कदमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए लंबे-लंबे शॉट लगाने का काम किया।

IPL 2021 के पहले फेज के दौरान 40 साल के धोनी बल्ले से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। लेकिन सभी को उम्मीद है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले फेज-2 में धोनी एक बार फिर से अपने उसी पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। अभ्यास सत्र के दौरान CSK टीम के सभी खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत करते हुए देखे गए। यदि वीडियो में धोनी को जिस तरह से अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया वह उसी फॉर्म के साथ मैच में उतरते हैं, तो गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होने वाला है।

यहां पर देखिए धोनी के उस अभ्यास का वीडियो

धोनी की नजर CSK को चौथा IPL खिताब जिताने पर

CSK की टीम ने IPL 2021 के पहले फेज के दौरान शानदार खेल दिखाया था, जिसके बाद वह अंक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। धोनी ने एक कप्तान के तौर पर मोईन अली को तीसरे नंबर पर खेलाने का फैसला किया जिससे टीम को काफी सफलता भी हासिल हुई। मोईन अली ने पॉवरप्ले के दौरान कई महत्वपूर्ण पारियां खेली तो वहीं गेंदबाजी में भी वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए।

वहीं, धोनी ने युवा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन जारी रखा। 3 बार IPL ट्रॉफी विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेगी जिसमें वह सफल भी हो सकती है।

close whatsapp