IPL 2021 Recap: दो फेज में हुआ था टूर्नामेंट, KKR को हराकर चौथी बार धोनी की CSK ने जीता था खिताब
आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन बनी थी।
अद्यतन - Mar 20, 2024 8:49 pm

IPL 2021 Recap: आईपीएल 2019 और 2020 मुंबई इंडियंस ने जीता था, लेकिन 2021 सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। टीम ने 14 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं आईपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा था। टीम ने 14 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर जगह बनाई थी। लेकिन आईपीएल 2021 में टीम ने शानदार वापसी कर चौथे खिताब पर कब्जा किया था।
आईपीएल 2021 में 8 टीमों ने भाग लिया था, यह सीजन दो फेज में खेला गया था, पहला फेज 9 अप्रैल से 2 मई और दूसरा फेज 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला गया था। आईपीएल 2021 में क्या-क्या खास हुआ था, CSK कैसे चैंपियन बनी थी, ऑरेंज और पर्पल कैप किसने जीता था, आइए आपको बताते हैं-
IPL 2021 Recap: कोरोना के चलते दो फेज में हुआ था टूर्नामेंट
आईपीएल 2021 9 अप्रैल से भारत में शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 4 मई को टूर्नामेंट बीच में रोक दिया गया था। कुछ टीमों के खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वक्त आईपीएल के 60 मुकाबलों में से केवल 31 मैच खेले गए थे। आईपीएल 2021 पहले फेज के मुकाबले, अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, वानखेड़े, और चेपॉक में खेला गया था।
बीसीसीआई द्वारा फिर घोषणा की गई कि आईपीएल के बाकी बचे मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शेड्यूल की घोषणा जुलाई 2021 में की गई थी। दूसरा फेज यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला गया थी।
दिल्ली कैपिटल्स थी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 18-18 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला फेज बहुत खराब था, लेकिन यूएई लेग में शानदार खेल दिखाते हुए टीम ने 14 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई थी।
क्वालिफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह पक्की की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी।
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैंपियन बनी थी CSK

आईपीएल 2021 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे। फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई थी। शुभमन गिल ने 51 रन की पारी खेली थी, वहीं चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे। फाफ डु प्लेसिस ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।
IPL 2021: किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे, और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे, और पर्पल कैप जीता था।