IPL 2021 सीजन के फाइनल में CSK ने KKR को दी 27 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर फैंस कुछ इस तरह दे रहे प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 सीजन के फाइनल में CSK ने KKR को दी 27 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर फैंस कुछ इस तरह दे रहे प्रतिक्रिया

चेन्नई की तरफ से इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली।

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। जिसमें चेन्नई की टीम ने 27 रनों से जीत हासिल करते हुए खिताब को अपने नाम किया। इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए वहीं कोलकाता की टीम सिर्फ 165 के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी।

फाफ डु प्लेसिस के बल्ले का दिखा दम

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को एकबार फिर से शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ 32 रनों की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने तेजी के साथ रन बनाने के सिलसिले को जारी रखते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल दी।

इसी बीच फाफ डु प्लेसिस एक छोर से लगातार रनों को गति को बरकरार रखे हुए थे, जिसमें उन्हें मोईन अली का भी साथ मिला। दोनों ने मिलकर 20 ओवर समाप्त होने पर टीम का स्कोर 192 रन तक पहुंचा दिया था। फाफ जहां 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं मोईन अली ने 20 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

फिर दिखी वही पुरानी कहानी और खिताब के पास आकर दूर रह गई कोलकाता

कोलकाता के लिए फाइनल मुकाबले में इस लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं था, लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत की उम्मीद को काफी मजबूत कर दिया था। जैसे ही वेंकटेश 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे उसके बाद से कोलकाता की टीम अचानक धराशायी होती नजर आई।

केकेआर की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई जिससे 91 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद 125 के स्कोर तक टीम अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी। अंत में कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 165 रन 9 विकेट के नुकसान पर जरूर बनाए लेकिन टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यहां पर देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर फैंस ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Spoof_Junkey/status/1449064691397906432

https://twitter.com/Angelo69Mathews/status/1449074515690995718

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1449072522889105410

https://twitter.com/DaleSteyn62/status/1449073144363429890

https://twitter.com/virendersehwag/status/1449072973508349960

https://twitter.com/rashidkhan_19/status/1449071754291318793

https://twitter.com/ashwinravi99/status/1449068959760883719

https://twitter.com/hemangkbadani/status/1449065475871105025

https://twitter.com/CurranSM/status/1449074397474705409

 

close whatsapp