चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ IPL 2021 सीजन के प्लेऑफ में पक्की की अपनी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ IPL 2021 सीजन के प्लेऑफ में पक्की की अपनी जगह

चेन्नई के इस जीत के बाद अब अंकतालिका में 18 अंक हो गए हैं।

CSK vs SRH (Image Credit-IPLBCCI)
CSK vs SRH (Image Credit-IPLBCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी रथ लगातार जारी है और टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शारजाह के मैदान में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हैदराबाद को सिर्फ 134 के स्कोर पर रोक दिया और बाद में इसे आसानी से अपने नाम किया।

हैदराबाद को शुरू से लगे झटके

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 रनों की साझेदारी कर सके। जेसन रॉय इस मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन भी कुछ अधिक खास नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद हैदराबाद की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और इस कारण स्कोर को गति नहीं मिल सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने खेली।

हैदराबाद की टीम इस मैच में 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। वहीं चेन्नई की तरफ से इस मैच में जोश हेजलवुड ने जहां अपने 4 ओवरों में 3 विकेट हासिल किए तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी ड्वने ब्रावो ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत धोनी ने छक्के के साथ खत्म किया मैच

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। इसके बाद गायकवाड़ जहां 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं डु प्लेसिस ने मोईन अली के साथ मिलकर जल्द ही स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

हालांकि चेन्नई की टीम के 107 के स्कोर तक 4 महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट गए जिसके बाद अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभालते हुए जीत की दहलीज तक लेकर जाने का काम किया और अंत में धोनी ने छक्के के साथ इस मैच का अंत किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवरों में अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

यहां पर देखिए चेन्नई की जीत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp