कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया

पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में लोकेश राहुल ने खेली कप्तानी पारी।

Lokesh Rahul (Image Credit-IPLBCCI)
Lokesh Rahul (Image Credit-IPLBCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के फेज-2 में आखिरकार पंजाब किंग्स की टीम को अपनी दूसरी जीत हासिल हो गई, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पंजाब ने अंकतालिका को और भी रोमांचक बना दिया है। पंजाब किंग्स की टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 166 रनों का पीछा करना था, जिसमें लोकेश राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

वेंकटेश ने खेली शानदार पारी लेकिन मध्यक्रम ने दिया धोखा

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता की टीम को पहला झटका 18 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर स्कोर को 90 रनों तक पहुंचाते दिया। जहां से सभी को उम्मीद थी कि कोलकाता की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी।

लेकिन वेंकटेश अय्यर का 120 के स्कोर पर विकेट गंवाने के बाद जो 67 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद कोलकाता टीम की रन गति पर अचानक ब्रेक सा लग गया। जिसके बाद टीम 20 ओवर के खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। वहीं पंजाब के लिए मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 जबकि रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए।

लोकेश राहुल ने खेली कप्तानी पारी

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की टीम को बेहतर शुरुआत की जरूरत थी, जिसमें मयंक अग्रवाल और कप्तान लोकेश राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़ दिए। जिसके बाद मयंक 40 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हालांकि इसके बाद पंजाब ने कुछ और विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। लेकिन लोकेश राहुल एक छोर से लगातार रनों की गति को बरकरार रखे हुए थे।

हालांकि कप्तान लोकेश राहुल जीत की दहलीज तक पहुंचाने के बाद 67 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद शाहरुख खान ने छक्के के साथ मैच को खत्म करते हुए टीम को अहम जीत दिलाई।

यहां पर देखिए पंजाब किंग्स की जीत पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp