वो तीन खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है रिलीज - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो तीन खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है रिलीज

इन खिलाड़ियों को इस सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें अगले सीजन टीम रिलीज कर सकती है।

2) संदीप शर्मा

Sandeep Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sandeep Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

संदीप शर्मा एक अनुभवी मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो 2013 से इस लीग में खेल रहे हैं और इस साल उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी का यह प्लान उनके काम न आया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने सिर्फ पांच मैच खेले, जिसमें 7.65 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए। आईपीएल में 114 विकेट अपने नाम करने के बावजूद इस सीजन में मौकों की कमी को देखते हुए संदीप काफी मुश्किल महसूस कर सकते हैं।

29 वर्षीय का इस्तेमाल पंजाब फ्रेंचाइजी ने उतना नहीं किया जितना उनकी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था। पंजाब ने उन पर ज्यादा विश्वास नहीं दिखाया क्योंकि जब वह पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, जिस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से हटा दिया था। पिछले कुछ संस्करणों में संदीप के प्रदर्शन में भी अचानक गिरावट आई है।

पीबीकेएस के पास कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे फ्रंटलाइन पेसर हैं और तीसरे पेसर के रूप में ऋषि धवन को शामिल करने से टीम को संतुलन मिला। इसलिए, उपरोक्त सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अगले साल की नीलामी से पहले टीम द्वारा रिलीज किया जा सकता है।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp