IPL 2022: वो पांच सलामी बल्लेबाज जिन्हे CSK मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: वो पांच सलामी बल्लेबाज जिन्हे CSK मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होगी।

3) शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: IPL/BCCI)

शिखर धवन अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, जिसकी शुरुआत आईपीएल के 2020 संस्करण से हुई थी। शिखर जिस भी टीम का हिस्सा रहे हैं, उनके लिए पूरी तरह से योद्धा रहे हैं, चाहे वह सनराइजर्स हैदराबाद हो या दिल्ली कैपिटल्स। उन्होंने आईपीएल 2021 में 124.62 के स्ट्राइक रेट से 39.1 की औसत से 587 रन बनाए।

शुरुआत में धवन के कम स्ट्राइक रेट और फिर सेट होने पर तेज करने के बारे में बहुत आलोचना हुई है, लेकिन इस पैटर्न ने उनके लिए पूरी तरह से काम किया है। बल्लेबाजी क्रम में सबसे ऊपर बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से हमेशा मदद मिलती है। ऐसी कई टीमें हैं जिन्हें टॉप आर्डर में स्थिरता की आवश्यकता होती है और शिखर उस भूमिका के लिए सही उम्मीदवार होंगे। सीएसके धवन की सेवा लेने के लिए 6-8 करोड़ रुपये खर्च की कोशिश करेगा।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp