IPL 2022: बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली को वसीम जाफर ने दी चौंकाने वाली सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली को वसीम जाफर ने दी चौंकाने वाली सलाह

क्या एक ब्रेक विराट कोहली के दिमाग को तरोताजा कर उन्हें मजबूत वापसी का मौका देगा?

Wasim Jaffer and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बल्ले के साथ भयानक फॉर्म जारी है। दाएं-हाथ के इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ ही वह नीचे और नीचे चला गया।

विराट कोहली ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक अपनी आठ पारियों में 17 के औसत से केवल 119 रन बनाए हैं। 33-वर्षीय बल्लेबाज ने अभी तक जारी सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है, लेकिन दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पिछले आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ये जारी सीजन में उनका दूसरा डक था, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली को वसीम जाफर ने ब्रेक लेने की सलाह दी

आपको बता दें, 23 अप्रैल को विराट कोहली ने मार्को जेनसन की गेंद को सिंगल के लिए पुश करने का फैसला किया, लेकिन उसे एक मोटी धार मिली और गेंद दूसरी स्लिप पर सीधे एडेन मार्कराम के पास चली गई, और इस तरह वह जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए।

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के Sky247.net द्वारा प्रस्तुत ‘नॉट जस्ट क्रिकेट शो’ पर कहा: “पिछले 5-6 महीनों से उनके लिए समय सही नहीं जा रहा है, इस दौरान कोहली ने खेल के सभी प्रारूपों से भारत की कप्तानी छोड़ दी और फिर आरसीबी के कप्तान के रूप में भी इस्तीफा दे दिया, ये सारी चीजें उनके दिमाग में खेल रहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि यह खेल के बारे में है जैसे उसने हाल ही में काफी क्रिकेट खेला है- नहीं। ऐसा नहीं है। छह महीने पहले उन्हें लीडर के रूप में माना जाता था, और अचानक से माहौल बदल गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “उनका टेस्ट औसत 37.63 पर आ गया है, जबकि वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका स्कोर सम्मानजनक है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आंकड़े बुरे हैं। लेकिन जिन चीजों ने स्थिति को घेर लिया है, वे उनके दिमाग से खेलती रहीं हैं। इसलिए मुझे लगता हैं कि शायद एक या दो महीने के ब्रेक से उसे कोई नुकसान नहीं होगा। उसे आईपीएल के बाद ब्रेक लेना चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है कि इससे उसका दिमाग तरोताजा हो जाएगा और फिर शायद वह मजबूत वापसी करे। विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के लिए सभी प्रारूपों में 100 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाना, सुनने में थोड़ा अजीब लगता हैं।”

close whatsapp