IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से पहले एमएस धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से पहले एमएस धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में एमएस धोनी रवींद्र जडेजा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेंगे।

Aakash Chopra and MS Dhoni (Image Source: IPL/YouTube)
Aakash Chopra and MS Dhoni (Image Source: IPL/YouTube)

भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। बतौर कप्तान एमएस धोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है, लेकिन अगर बात आती है उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की तो, वह अब लगातार गिरते ही जा रहा है।

आईपीएल (IPL) 2020 में एमएस धोनी ने 14 मैचों में 200 रन बनाए थे, तो वहीं पिछले सीजन उन्होंने 16 मैचों में केवल 114 रन बनाए थे। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी के खराब प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL) 2021 का खिताब चौथी बार जीता था।

26 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल (IPL) के आगामी 15वें संस्करण से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी की चमत्कारी कप्तानी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक के रूप में चुना।

इस सीजन एमएस धोनी होंगे CSK के मेंटर

उन्होंने कहा आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी सीएसके (CSK) की ताकत पहले जैसी ही है – उनके पास अनुभव है और स्मार्टनेस दोनों है। पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा एमएस धोनी अब तक के सबसे बुद्धिमान कप्तान है। लेकिन वह आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में खुद को नंबर 7 या नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतारेंगे।

हालांकि, आकाश चोपड़ा को ज्यादा उम्मीद नहीं हैं कि एमएस धोनी आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में बहुत ज्यादा बल्लेबाजी करेंगे या फिर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे भी। वह CSK के लिए एक मेंटर के तौर पर खेल सकते हैं, जो कभी-कभार बल्लेबाजी के लिए आएगा।

उन्होंने अंत में कहा रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मोईन अली CKS के लिए आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में स्टार परफॉर्मर होंगे। एमएस धोनी बल्ले से रवींद्र जडेजा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेंगे। आकाश चोपड़ा ने अंत में कहा शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की अनुपस्थिति से CSK की गेंदबाजी पहले की तुलना में थोड़ी कमजोर दिखती है, लेकिन टीम अभी भी प्रबंधन कर सकती है।

 

close whatsapp