IPL 2022: दिल्ली एक्सप्रेस पर सवार हो कर चेतन आए और अपने जश्न से मैदान पर छाए, देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: दिल्ली एक्सप्रेस पर सवार हो कर चेतन आए और अपने जश्न से मैदान पर छाए, देखिए वीडियो

चेतन सकारिया पहले ब्लैक पैंथर के अंदाज में मनाते थे विकेट का जश्न।

Chetan Sakariya. (Photo Source: Delhi Capitals/Instagram)
Chetan Sakariya. (Photo Source: Delhi Capitals/Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 28 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया ने दमदार प्रदर्शन किया।

चेतन सकारिया को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा नीलामी 4.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन कल तक उसे  एक भी मौका नहीं दिया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस गलती को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सुधारा और बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी कीमत सभी को दिखा दी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और फिर दूसरा ओवर डालने आए चेतन सकारिया ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। चेतन सकारिया के सामने टी-20 क्रिकेट धुरंधर बल्लेबाज और केकेआर (KKR) के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच थे, जो बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज की पहली दो गेंदों पर असहज दिखे, और तीसरी गेंद पर उनके आगे मात्र 3 रनों पर क्लीन बोल्ड हो गए।

चेतन सकारिया ने दिल्ली के लिए डेब्यू करते ही मचाई गदर

केकेआर (KKR) को पहला झटका और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बेहतरीन शुरुआत देने के बाद चेतन सकारिया ने नई टीम के लिए डेब्यू करने के साथ ही नए अंदाज में विकेट लेने का जश्न मनाया, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। यह खास अंदाज पिछले सीजन से बिल्कुल अलग है।

एरोन फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाते ही चेतन सकारिया ने अपने दोनों हाथो को क्रॉस कर सीने पर रखा और फिर अपनी दो अंगुलियों को माथे के ऊपर रखा और अपने जश्न मनाने के इस नए अंदाज को फैंस से अवगत कराया। 24-वर्षीय तेज गेंदबाज ने विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए जापानी एक्शन कार्टून सीरीज Dragon Ball Z (ड्रेगन बॉल जेड) के कैरेक्टर गोकू का सिग्नेचर स्टाइल मैदान पर दोहराया।

आपको बता दें, पिछले सीजन तक चेतन सकारिया मार्वल सुपरहीरो सीरीज के ब्लैक पैंथर की नकल उतारा करते थे, वह विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथों को कंधे पर रख लेते थे, ठीक वैसे ही जैसे ब्लैक पैंथर अपने देश वकांडा के सम्मान में करते थे, जिसका मतलब था कि वकांडा हमेशा के लिए।

लेकिन जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में वह अलग अंदाज में विकेट का जश्न मानते हुए दिखे, और हो सकता है उन्होंने अपने पसंदीदा फुटबॉलर ऑबमेयांग की वजह से अपना स्टाइल चेंज कर लिया हो, क्योंकि वह भी गोकू के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाते हैं।

यहां देखिए चेतन सकारिया का विकेट लेने का नया अंदाज –

आपको बता दें, चेतन सकारिया ने KKR के खिलाफ 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होने 5.67 की इकोनमी से 17 रन दिए और केवल एरोन फिंच का ही विकेट ले पाए। हालांकि, युवा गेंदबाज ने शानदार फील्डिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा का कैच लिया और DC की चार विकेट के जीत में अहम योगदान दिया।

close whatsapp