IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक के रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक के रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों के बीच में पिछला मुकाबला IPL 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले में हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की थी।

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। IPL 2021 के सीजन का पहला हाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए काफी बुरा साबित हुआ था, लेकिन इसके बाद टीम ने दूसरे हाफ में शानदार तरीके से वापसी करते हुए फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी, जहां पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

CSK vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

अभी तक IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें साफतौर पर CSK टीम का दबदबा देखने को मिला है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में अब तक खेले गए 26 मुकाबलों में CSK ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। चेन्नई की टीम ने कभी भी किसी सीजन में KKR से दोनों लीग मुकाबलों में हार का सामना नहीं किया है। साल 2012 के IPL सीजन के फाइनल मुकाबले में KKR की टीम ने CSK को 5 विकेट से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।

टॉप परफॉर्मस

दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक खेले गए मुकाबलों में टॉप परफॉर्मस को लेकर बात की जाए तो उसमें सुरेश रैना ने सर्वाधिक 610 रन बनाए हैं, जिसके बाद धोनी 442 रन और फाफ डु प्लेसिस 423 रन का नंबर आता है। जबकि विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन के नाम पर 20 विकेट सबसे पहले हैं, जिसके बाद अश्विन 16 विकेट, रवींद्र जडेजा 16 विकेट और ड्वेन ब्रावो 12 विकेट का नंबर आता है।

पिछले मैच का परिणाम:

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में पिछला मुकाबला साल 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले में खेला गया था। दुबई के मैदान में खेले गए इस खिताबी मैच में CSK की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए थे, जिसमें फाफ के बल्ले से 59 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी। वहीं इस लक्ष्य के जवाब में KKR की तरफ से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां तो देखने को मिली लेकिन टीम को 27 रनों की हार से नहीं बचा सके।

यहां पर देखिए अभी तक CSK vs KKR के बीच खेले गए IPL मुकाबलों में किस टीम को कब मिली जीत:

टूर्नामेंट स्थान विजेता जीत का अंतर
2021 आईपीएल दुबई CSK 27 रन
2021 आईपीएल अबू धाबी CSK 2 विकेट
2021 आईपीएल मुंबई CSK 10 रन
2020 आईपीएल अबू धाबी KKR 10 रन
2020 आईपीएल दुबई CSK 6 विकेट
2019 आईपीएल चेन्नई CSK 7 विकेट
2019 आईपीएल कोलकाता CSK 5 विकेट
2018 आईपीएल चेन्नई CSK 5 विकेट
2018 आईपीएल कोलकाता KKR 6 विकेट
2015 आईपीएल चेन्नई CSK 2 रन
2015 आईपीएल कोलकाता KKR 7 विकेट
2014 आईपीएल रांची CSK 34 रन
2014 आईपीएल कोलकाता KKR 8 विकेट
2013 आईपीएल कोलकाता CSK 4 विकेट
2013 आईपीएल चेन्नई CSK 14 रन
2012 आईपीएल चेन्नई KKR 5 विकेट
2012 आईपीएल कोलकाता CSK 5 विकेट
2012 आईपीएल चेन्नई KKR 5 विकेट
2011 आईपीएल चेन्नई CSK 2 रन
2011 आईपीएल कोलकाता KKR 10 रन
2010 आईपीएल कोलकाता CSK 55 रन
2010 आईपीएल चेन्नई CSK 9 विकेट
2009 आईपीएल केपटाउन
2009 आईपीएल सेंचुरियन KKR 7 विकेट
2008 आईपीएल चेन्नई CSK 9 विकेट
2008 आईपीएल कोलकाता CSK 3 रन

आखिरी अपडेट 24 मार्च 2022 तक

close whatsapp