IPL 2022: देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा ने RR कैंप से जुड़ने पर किया उत्साह जाहिर और किए अहम खुलासे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा ने RR कैंप से जुड़ने पर किया उत्साह जाहिर और किए अहम खुलासे

प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल श्रीलंकाई कोचिंग जोड़ी और जोस बटलर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

Devdutt Padikkal and Prasidh Krishna (Image Source: RR Twitter)
Devdutt Padikkal and Prasidh Krishna (Image Source: RR Twitter)

कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और प्रतिभावान बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजनों में प्रसिद्ध कृष्णा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे, वहीं देवदत्त पडिक्कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल रहे थे। हालांकि, आईपीएल (IPL) के आगामी 15वें सीजन में कर्नाटक के ये दोनों स्टार राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।

26 मार्च से शुरू होने जा रहे आगामी आईपीएल (IPL) 2022 से पहले प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल ने बताया कैसे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टीम में उनका स्वागत किया और उन्हें बिल्कुल नर्वस नहीं होने दिया। युवा खिलाड़ियों ने बताया राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कैंप में उन्हें अपने घर जैसा महसूस कराया।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने किया शानदार स्वागत

कर्नाटक की यह जोड़ी स्पष्ट रूप से RR से जुड़ने के बाद बहुत उत्साहित है, और राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, देवदत्त पडिक्कल ने आगामी आईपीएल (IPL) 2022 से पहले एक बयान में कहा, “नई फ्रेंचाइजी में आकर, मैं थोड़ा घबराया हुआ था। लेकिन सभी ने मुझे तुरंत घर जैसा महसूस कराया और मैं इससे बेहतर कुछ और नहीं मांग सकता था।”

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स (RR) हमेशा एक बहुत ही बेहतरीन फ्रेंचाइजी रही है। मैंने बहुत से लोगों से जो फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं RR के लिए बहुत अच्छी-अच्छी बातें सुनी है। हमने अच्छी शुरुआत की और मैं टीम के लिए आईपीएल (IPL) 2022 में अच्छा करने के लिए उत्सुक हूं।”

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ड्रेसिंग रूम में कर्नाटक के खिलाड़ियों की उपस्थिति है फायदेमंद

राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने से पहले प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अच्छा प्रदर्शन किया। रणजी ट्रॉफी 2021-22 में कर्नाटक के लिए 260 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल ने कहा हमने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया रणजी ट्रॉफी के बाद आईपीएल में खेलना निश्चित रूप से एक चुनौती है। उन्हें लाल गेंद क्रिकेट से सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी मानसिकता को बदलने और कुछ छोटे समायोजन करने की आवश्यकता है।

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ड्रेसिंग रूम में कर्नाटक के काफी सारे खिलाड़ी हैं, और प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा: “हमारे पास बहुत अच्छी टीम है, और निश्चित रूप से देवदत्त पडिक्कल, केसी करिप्पा और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों के राजस्थान टीम में होने से नई टीम में बसने में मदद मिलती है। जब से हमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चुना, हम फ्रेंचाइजी के साथ शानदार समय बिताने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम आगामी सीजन में अच्छा कर सकते हैं।”

श्रीलंकाई कोचिंग जोड़ी और जोस बटलर को लेकर उत्साहित है प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल

26-वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा श्रीलंका के महान दिग्गजों कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा के साथ काम करने का मौका पाने से बेहद खुश है। उन्होंने कहा, “संगकारा और मलिंगा खेल के दिग्गज रहे हैं और उनके साथ काम करने का मौका मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक महान अवसर है। मैं मलिंगा के साथ अपनी गेंदबाजी पर कुछ बातचीत कर रहा हूं, और मुझे उनसे सीखने में वाकई मजा आ रहा है।”

वहीं, देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के साथ के साथ काम करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित है। पडिक्कल ने कहा, “मैं जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए उत्साहित हूं। वह उन क्रिकेटरों में से एक है, जो लगभग एबी डिविलियर्स की तरह है जैसे वह RCB में थे। उनका विपक्षी गेंदबाजों पर प्रभाव है, मैं जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हू।”

close whatsapp