IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने RCB के ट्वीट पर दिनेश कार्तिक के मजाकिया तंज का दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने RCB के ट्वीट पर दिनेश कार्तिक के मजाकिया तंज का दिया करारा जवाब

फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर आमने-सामने आए।

Faf du Plessis and Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Faf du Plessis and Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 23 अप्रैल को जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच फॉर्म में चल रही फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में  करने के लिए तैयार है, और दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ अपना-अपना विजय रथ जारी रखना चाहेंगी।

एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने पिछले सभी चार मैच जीतकर लय में लौट आई हैं, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर एक और जीत के साथ जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आगे बढ़ना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ, आरसीबी (RCB) अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच जीत चुकी है, और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।

फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर आए आमने-सामने

23 अप्रैल को एसआरएच (SRH) के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले, आरसीबी (RCB) के दो सुपरस्टार, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, सोशल मीडिया पर एक उल्लसित भिड़ंत में आमने-सामने आए।

22 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फ्रेंचाइजी के अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस दोनों ऊंचे शॉट खेल रहे थे। जिसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने रीट्वीट किया और लिखा: “फाफ डु इसे ज्यादा बेहतर खेलते है”।

जैसे ही इस ट्वीट पर फाफ डु प्लेसिस की नजर पड़ी, उन्होंने दिनेश कार्तिक को करारा जवाब देते हुए कहा, “काश मैं गेंद को उतनी दूर तक हिट कर पाता जितना कि आप कली करते हो…एक दिन जब मैं बड़ा हो जाता हूं।”

आपको बात दें, जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जहां दिनेश कार्तिक आरसीबी (RCB) के रक्षक रहे हैं, वहीं फाफ डु प्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आखिरी मैच में अपने फॉर्म में वापसी की है, और एसआरएच (SRH) के खिलाफ एक और शानदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। दिनेश कार्तिक ने अब तक सात मैचों में 205.88 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी (RCB) के लिए अब तक 7 मैचों में 250 रन बनाए हैं।

close whatsapp