IPL 2022: राशिद खान ने अपने स्नेक शॉट को लेकर राजस्थान रॉयल्स को दी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: राशिद खान ने अपने स्नेक शॉट को लेकर राजस्थान रॉयल्स को दी चेतावनी

क्या राशिद खान गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान दें रहे हैं?

Rashid Khan (Photo Source: Twitter)
Rashid Khan (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटन्स (GT) के स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए लेग-स्पिनर ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, जबकि 40 के उच्चतम स्कोर के साथ दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 91 रन बनाए हैं।

आपको बता दें, राशिद खान ने एक शॉट का आविष्कार किया है, जिसे उन्होंने ‘स्नेक शॉट’ नाम दिया। यह शॉट खेलने के लिए दाएं-हाथ के बल्लेबाज क्रीज के अंदर तक जाकर गेंद को चाबुक मारते हैं, और फ्लैट छक्का लगाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल से पहले अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है।

राशिद खान फाइनल में दिखाना चाहते हैं अपनी बल्लेबाजी का जलवा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां राशिद खान ‘स्नेक शॉट’ खेलना चाहते हैं।

अफगानिस्तान के स्पिनर ने बताया फैंस उनके स्नेक शॉट के बारे में काफी सवाल कर रहे हैं, और वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में अपने इस स्नेक शॉट को अंजाम देना चाहते हैं। राशिद खान ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने ‘स्नेक शॉट’ का काफी अभ्यास किया है।

राशिद खान ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “मैं पहले जहां पहले बल्लेबाजी कर रहा था, मैंने उसकी अपेक्षा थोड़ी ऊंचाई पर बल्लेबाजी की। दूसरी सबसे बड़ी चीज आत्मविश्वास है, जो मुझ पर गुजरात के कोचिंग स्टाफ, कप्तान और सभी खिलाड़ियों द्वारा दिखाया जाता है। मेरी टीम को मुझ पर पूरा विश्वास था कि मैं बल्ले के साथ प्रदर्शन कर पाऊंगा। एक खिलाड़ी को इस तरह की ऊर्जा की और भरोसा रखने वाली टीम की जरूरत होती है।”

उन्होंने आगे बताया, “मैं अभ्यास सत्रों में अधिक बल्लेबाजी कर रहा हूं, और मेरी टीम में सभी को यह विश्वास है कि मैं टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बना सकता हूं। हालांकि, मुझे हमेशा से खुद पर विश्वास रहा है कि टीम को जब भी मेरी जरूरत पड़े, तो मैं बल्ले से 20-25 रनों का योगदान दें सकता हूं।”

close whatsapp