हार्दिक पांड्या ने NCA में गेंदबाजी करने के साथ पास किया यो-यो टेस्ट, IPL खेलने के लिए मिली हरी झंडी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या ने NCA में गेंदबाजी करने के साथ पास किया यो-यो टेस्ट, IPL खेलने के लिए मिली हरी झंडी

IPL 2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे।

Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो पिछले काफी समय अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए थे, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में यो-यो टेस्ट देना था, जिसके बाद ही उनको IPL में खेलने की मंजूरी मिलनी थी। जिसमें एक खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने NCA में हुए फिटनेस टेस्ट को काफी शानदार तरीके से पास कर लिया जिसमें इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी भी बड़े आराम से की।

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के खिलाड़ियों की फिटनेस को परखने का फैसला किया है, क्योंकि इस साल काफी सारा क्रिकेट खेला जाना है। जिसमें कुछ दिन पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कैंप में जुड़ने वाले हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर IPL से पहले सभी की नजरें थी।

जिसमें अब उन्होंने इस फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है और यदि वह आगामी IPL सीजन को बिना किसी इंजरी के निकाल देते हैं, तो उनकी इसके बाद भारतीय टीम में भी वापसी देखने को मिल सकती है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस को BCCI के एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा कि, मैं पहले यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि यह फिटनेस टेस्ट उन लोगों के लिए है, जो किसी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

जिसमें हमने हार्दिक का एक सामान्य फिटनेस टेस्ट किया ताकि IPL से पहले सभी चीजें परखी जा सके। क्योंकि वह बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इसी कारण हमने उनके वर्तमान फिटनेस टेस्ट को परखा है।

यो-यो टेस्ट को हार्दिक पांड्या ने 17+ स्कोर के साथ पास किया

फिटनेस टेस्ट के दौरान NCA में मौजूद मेडिकल टीम ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा था। लेकिन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के नाते वह अपनी पूरी फिटनेस को साबित करना चाहते थे, जिसमें उन्होंने उस मामले में भी अपने सुधार को दिखाते हुए लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। वहीं उन्होंने यो-यो टेस्ट को 17+ स्कोर के साथ पास किया।

BCCI के एक सूत्र ने अपने दिये बयान में कहा कि, हार्दिक को NCA में गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 135 की गति से गेंदें फेंकीं। जिसके बाद दूसरे दिन उन्होंने NCA में हुए यो-यो टेस्ट को 17+ स्कोर के साथ पास किया जो हमारे कटऑफ स्तर से काफी अधिक है।

close whatsapp