इरफान पठान ने IPL 2022 सीजन की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफान पठान ने IPL 2022 सीजन की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम का किया ऐलान

इरफान पठान ने अपनी टीम का कप्तान इस सीजन में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने वाले हार्दिक पांड्या को बनाया है।

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)
Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 29 मई को फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की जीत के साथ समाप्त हो चुका है। जिसमें इस IPL सीजन में शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दोनों की ही तरफ से शानदार खेल देखने को मिला। जिसके बाद अंत में गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात देते हुए अपने पहले ही सीजन में खिताब को जीत लिया।

इस IPL सीजन में जहां कुछ दिग्गज खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं कुछ ऐसे भी बड़े नाम रहे जिनका प्रदर्शन उस स्तर पर देखने को नहीं मिला जिसकी सभी ने उम्मीद की थी। इस पूरी सीजन का विश्लेषण करते हुए भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

इरफान पठान की इस टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर बिना किसी संदेह के जॉस बटलर और लोकेश राहुल को शामिल किया गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहने वाले जॉस बटलर इस IPL सीजन में सर्वाधिक 863 रन बनाते हुए आरेंज कैप को अपने नाम किया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान लोकेश राहुल का बल्ले से एक बार फिर IPL सीजन शानदार कहा जा सकता है, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत कुल 616 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ियों से प्लेआफ मैचों में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

इसके बाद इरफान पठान की टीम में मध्यक्रम को लेकर बात की जाए तो उसमें नंबर तीन पर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक अपनी कप्तानी में पहुंचाने वाले संजू सैमसन को शामिल किया है। भले ही सैमसन के बल्ले से इस सीजन में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर टीम को मझधार से निकालने वाली पारियां जरूर खेली जिसने सभी को प्रभावित किया। इस सीजन 17 मुकाबलों में सैमसन के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली।

वहीं नंबर-4 पर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इरफान पठान ने अपनी टीम में जगह दी है। जिसके बाद नंबर-5 और 6 पर लियाम लिविंंगस्टोन और डेविड मिलर को इस टीम में शामिल किया है। जहां हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व करते हुए उसे विजेता बनाया। वहीं लिविंगस्टोन और मिलर इस सीजन में अपनी-अपनी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए है।

गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस टीम के उप-कप्तान राशिद खान को जगह देने के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम-गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी शामिल किया है। राशिद और हर्षल दोनों ने ही इस सीजन में गेंद से कुल 19 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन इकॉनमी रेट के मामले में राशिद का 6.60 है वहीं पटेल का 7.66 का देखने को मिला।

IPL के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इरफान पठान ने अपनी टीम में जगह दी है, जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में मोहम्मद शमी और उमरान मलिक को शामिल किया है। दोनों ही तेज गेंदबाद इस सीजन अपनी-अपनी टीमों के लिए एक मैच विनर साबित हुए हैं, जिसमें उमरान की गति को लेकर पूरे सीजन चर्चा देखने को मिली है।

इरफान पठान की IPL 2022 सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन:

जॉस बटलर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, राशिद खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक। (12वां खिलाड़ी – कुलदीप यादव)

close whatsapp