IPL 2022: न कोहली, ना हिटमैन; इस भारतीय बल्लेबाज के आगे ट्रेंट बोल्ट का नहीं चलता है बस
ट्रेंट बोल्ट को इस भारतीय बल्लेबाज ने नेट्स में शानदार तरीके से खेला हैं!
अद्यतन - मई 2, 2022 5:44 अपराह्न

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने सटीक यॉर्कर और बेहतरीन लाइन लेंथ से बड़े-बड़े दिग्गजों के मन में खौफ पैदा करने में उम्दा है। चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), बाएं-हाथ के गेंदबाज बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी का शिकार बनाया हैं। फिलहाल, ट्रेंट बोल्ट जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई भारतीय दिग्गजों का सामना किया है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि किस भारतीय बल्लेबाज ने उनकी गेंद को सबसे बेहतर ढंग से खेला है, तो अनुभवी तेज गेंदबाज का जवाब सभी को हैरान कर देने वाला था। उन्होंने करुण नायर का नाम लेकर सभी को अचंभित कर दिया।
करुण नायर के आगे नहीं चलती ट्रेंट बोल्ट की
अनुभवी घातक तेज गेंदबाज ने कहा करुण नायर ही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो उन्हें बेहतरीन तरीके से खेलते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने आगे कहा करुण नायर में उनकी गेंदों का पूरी तरह से सामना करने की क्षमता है, और नेट सत्र के दौरान उन्हें उनके राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान ट्रेंट बोल्ट से पूछा गया कि किस भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें सबसे शानदार तरीके से खेला, तो उन्होंने करुण नायर का नाम लिया। हालांकि, करुण नायर को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केवल दो मैचों में ही खेलने का मौका मिला हैं, जिसमे उन्होंने केवल तीन रन बनाए हैं, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए हैं। वह फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर है।
ट्रेंट बोल्ट ने कहा “मैंने करुण नायर को किसी भी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन नेट्स में मेरी गेंदबाजी के खिलाफ वह काफी शानदार तरीके से खेलते हैं। नायर मेरी गेंद को अच्छी तरह से पढ़ते करते हैं, इसलिए फिलहाल मैं यही कहूंगा कि करुण नायर मुझे सबसे बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।”