राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया।

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन पहले के सीजनों के मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक और बढ़ा होने वाला है। जिसमें अगले सीजन से 8 की जगह पर 10 टीम खेलते हुए दिखाई देंगी। जिसको लेकर अगले सीजन से पहले सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। जिसको लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन उससे पहले मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना है।

जिसको लेकर IPL के पहले सीजन की विजेता बनने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पिछले कुछ सीजन उम्मीद के अनुसार अच्छे नहीं रहे थे, जिसके चलते यह साफ अंदाजा लगाया जा रहा था कि टीम रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर काफी सोच-विचार कर फैसला करेगी।

संजू सैमसन, बटलर और यशस्वी जायसवाल को किया रिटेन

राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन को लेकर जहां पहले से रिटेन किया जाना तय माना जा रहा था। वहीं राजस्थान की टीम ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर जॉस बटलर को रिटेन करने का फैसला किया है, जो ओपनिंग में टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका में दिखते हैं।

साथ ही जॉस बटलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने अपने दम पर भी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखने के साथ विकेटकीपर के तौर पर भी शानदार साबित होते हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने अनकैप्ड बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रिटेन करने का फैसला किया है।

बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को नहीं किया रिटेन

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद राजस्थान की टीम ने जो बड़ा फैसला लिया उसमें बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को रिटेन ना किए जाने का फैसला लिया है। जहां बेन स्टोक्स पिछले काफी समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी। ऐसे हालात में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपए, जॉस बटलर को 10 करोड़ रुपए जबकि यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब मेगा ऑक्शन के समय राजस्थान रॉयल्स के पास 62 करोड़ रुपए शेष रहेंगे।

close whatsapp