IPL 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) की पूरे शेड्यूल पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) की पूरे शेड्यूल पर डालिए एक नजर

केकेआर 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत करेगा।

Kolkata Knight Riders. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kolkata Knight Riders. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां संस्करण महज कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और 2022 संस्करण में दो और टीमों के शामिल होने के साथ, मार्की टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। भाग लेने वाली सभी टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है, इस नए फॉर्मेट के चलते एक टीम को अपने ग्रुप की 4 टीमों के अलावा दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ 2 मैच खेलने होंगे। जबकि बाकी बची 4 टीमों के साथ एक ही मैच खेलना होगा।

टूर्नामेंट में कुल मिलाकर एक टीम 14 मैच खेलेगी और अंक तालिका में टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। सभी मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में खेले जाएंगे। 26 मार्च से 29 मई के बीच आयोजित टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) गत चैंपियन है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) इस साल टूर्नामेंट में शामिल होने वाली नई फ्रेंचाइजी हैं।

यूएई में आयोजित 2021 संस्करण के दूसरे चरण में शानदार वापसी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 2021 के चैंपियन सीएसके के खिलाफ 2022 संस्करण का पहला मैच खेलेगी। नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी इस साल श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी और पिछले साल फाइनल में चेन्नई के हाथों हारने के बाद इस बार टीम अपनी तीसरी खिताब जीतने चाहेगी।

यहां पर क्लिक करके KKR का IPL 2022 के पूरे शेड्यूल का पीडीएफ करें डाउनलोड

यहां देखिए कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2022 का पूरा शेड्यूल

मैच नंबर दिन तारीख मैच समय (IST) स्थान
1 शनिवार मार्च 26, 2022 CSK vs KKR 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
6 बुधवार मार्च 30, 2022 RCB vs KKR 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
8 शुक्रवार अप्रैल 1, 2022 KKR vs PBKS 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
14 बुधवार अप्रैल 6, 2022 KKR vs MI 7:30 PM एमसीए स्टेडियम – पुणे
19 रविवार अप्रैल 10, 2022 KKR vs DC 3:30 PM ब्रेब्रोन स्टेडियम – सीसीआई
25 शुक्रवार अप्रैल 15, 2022 SRH vs KKR 7:30 PM ब्रेब्रोन स्टेडियम – सीसीआई
30 सोमवार अप्रैल 18, 2022 RR vs KKR 7:30 PM ब्रेब्रोन स्टेडियम – सीसीआई
35 शनिवार अप्रैल 23, 2022 KKR vs GJ 3:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
41 गुरुवार अप्रैल 28, 2022 DC vs KKR 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
47 सोमवार मई 2, 2022 KKR vs RR 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
53 शनिवार मई 7, 2022 LSG vs KKR 3:30 PM एमसीए स्टेडियम – पुणे
56 सोमवार मई 9, 2022 MI vs KKR 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
61 शनिवार मई 14, 2022 KKR vs SRH 7:30 PM एमसीए स्टेडियम – पुणे
66 बुधवार मई 18, 2022 KKR vs LSG 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम

close whatsapp